नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कुछ दिनों के बाद देश का सबसे बड़ा सत्र बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। 29 जनवरी से तीन दिन के लिए शुरू हो रहे बजट सत्र के बाद 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए आम बजट पेश करेंगी। हर साल की तरह इस साल भी मध्यम वर्ग के लोग सरकार से टैक्स में राहत की आस लगाए बैठे हुए हैं। आइए जानते हैं इस साल मध्यम वर्ग (Middle Class) के लोगों को सरकार से क्या क्या उम्मीदें हैं।
राजस्थान: पेट्रोल की कीमत से जनता बेहाल, 100 रुपए के पार पहुंचे दाम
जनता को है सरकार से ये उम्मीद एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सरकार 60 साल के उम्र के लोगों को टैक्स में राहत दे सकती है। जनता भी टैक्स को लेकर सरकार के फैसले पर टकटकी लगाए बैठे हुए हैं। लोगों को उम्मीद है कि सरकार टैक्स में छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर सकती है।आपको बता दें कि टैक्स की सीमा को पिछली बार साल 2014 में बढ़ाया गया था लेकिन इस बार आम आदमी को सरकार से एक बार फिर से छूट की सीमा को बढ़ाने की उम्मीद है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक घोषणा तक नहीं की है कि सरकार ऐसा कुछ सोच रही है।
TRP से छेड़छाड़ के लिए अर्नब ने मुझे दिए 12 हजार डॉलर और 40 लाख रुपए- पूर्व बार्क सीईओ
विशेषज्ञों का है ये कहना मध्यमवर्ग के लोगों के बीच एक अफवाह भी आई है कि डिस्पोजेबल शुद्ध आय डालने के लिए 50,000 रुपए की मानक कटौती भी बढ़ सकती है लेकिन विशेषज्ञ को इसकी उम्मीद काफी कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के कारण बजट में आयकर में इतना बड़ा बदलाव होना संभव नहीं है। आपको बता दें कि कोरोना के कारण पूरे विश्व के साथ ही भारत की भी आर्थिक व्यवस्था पर असर हुआ है। इस अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार पहले भी कई घोषणाए कर चुकी है। जिसके कारण सरकार पहले से ही उधारी भी बढ़ गई है।
कैट ने ई-कॉमर्स कंपनियों पड़ लगाया आरोप, कहा- ये उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
बजट के लिए बनाया गया एक एप इस बार बजट 2021 बजट के लिए मोबाइल एप के माध्यम से आमजन बजट को सीधे मोबाइल एप से देख सकेंगे। साथ ही बजट से जुड़े सभी अपडेट्स भी देख सकेंगे। इस ऐप में 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज भी रहेंगे। जिसमें वार्षिक वित्तीय विवरण,अनुदान की मांग आदि भी उपलब्ध रहेंगे। इस मोबाइल एप में डाउनलोड, प्रिंट, सर्च, जूम इन और आउट, स्क्रॉलिंग आदि लिंक भी लोगों को देखने को मिलेंगे।मालूम हो कि यह ऐप एनआईसी ने तैयार किया है। मोबाइल ऐप में हिंदी और अंग्रेजी की सुविधा भी मिलेगी। वहीं वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद सारे दस्तावेज भी देखे जा सकते है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश की हो रही...
कपिल सिब्बल को आयकर विभाग की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के...
अडाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
हाई कोर्ट ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के बैंक खाते फ्रीज करने के ED के आदेश...
मालेगांव धमाका मामला : एक और गवाह मुकरा, अब तक 30 गवाह पलटे
खाद्यान्न आत्मनिर्भरता के लिए देश लाल बहादुर शास्त्री का ऋणी: तोमर
किंगफिशर को कर्ज दिलाने के लिए माल्या ने IDBI उच्चाधिकारी के साथ रची...
राहुल गांधी को सजा : NCP ने BJP से कहा, ‘बड़बोले' देर-सबेर कानून की...
अमृता फडणवीस रिश्वत केस : पुलिस ने अंशिका जयसिंघानी की आवाज, हस्तलेख...