Monday, Mar 20, 2023
-->
More than four lakh people waiting, highest waiting on Maruti''s Ertiga, Brizza, Grand Vitara

चार लाख से ज्यादा लोगों को इंतजार, मारूति की अर्टिगा, ब्रिजा, ग्रांड विटारा पर सबसे ज्यादा वेटिंग

  • Updated on 1/26/2023

नई दिल्ली/अनिल सागर। मारुति की कारों की मांग और बुकिंग बने होने से वेटिंग चार लाख से अधिक हो चुकी है। लंबित ऑर्डर इस महीने बढ़कर 4.05 लाख इकाई तक पहुंच गया और इसमें सबसे ज्यादा वेटिंग अर्टिगा की है तो दूसरे नंबर पर ग्रांड विटारा, ब्रिजा की है। 
       कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल में पेश एसयूवी जिम्नी और फ्रॉन्क्स की बुकिंग के कारण भी लंबित ऑर्डर बढ़ गए हैं। जिम्नी की बुकिंग 12 हजार तक पहुंच गई है, जबकि फ्रॉन्क्स की बुकिंग लगभग पांच हजार पर है। कंपनी के पास दिसम्बर, 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही में 3.63 लाख वाहनों के लंबित ऑर्डर थे। इनमें से 1.19 लाख ऑर्डर बाजार में नए उतारे गए वाहनों के थे। 
      मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया, हमारे पास अभी लगभग 4.05 लाख वाहनों की बुकिंग है, जो लंबित हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी, 2022 की तुलना में इस महीने पूछताछ 22 प्रतिशत जबकि बुकिंग 16 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होने कहा कि लंबित बुकिंग कंपनी के हाल ही में पेश दो नए एसयूवी मॉडल जिम्नी और फ्रॉन्क्स के कारण भी बढ़े हैं। ये दोनों हाल ही ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए गए हैं। 
कार----वेटिंग 
स्विफ्ट-4-5 सप्ताह 
अर्टिगा- 32 सप्ताह 
ब्रिजा- 23 सप्ताह
ईको- 4-5 सप्ताह  
बलेनो-3-4 सप्ताह 
सियाज- 4-5 सप्ताह
एक्सल6-13-14 सप्ताह
ग्रांड विटारा-28-29 सप्ताह
 

comments

.
.
.
.
.