Saturday, Dec 09, 2023
-->
My heartiest wishes, I have full confidence that Team India will win: Sonia Gandhi

मेरी हार्दिक शुभकामनाएं, मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी :सोनिया गांधी

  • Updated on 11/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप-2023 में विजय की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा, मेरी प्यारी टीम इंडिया के खिलाडिय़ों, सबसे पहले इस विश्व कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई।
    उन्होने कहा, आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं। इस विश्व कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं। वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है। मैं टीम इंडिया के खिलाडिय़ों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं। आज मुझे पिछले दो उन मौकों की याद आ रही है जब भारत ने विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। पहले 1983 में और फिर 2011 में।
     सोनिया गांधी ने कहा कि उन दोनों अवसरों पर देश सम्मान और खुशी से झूम उठा था। अब फिर से वो अवसर आ गया है। क्रिकेट ने हमेशा हमारे देश को जोडऩे का काम किया है। अब, जब आप फाइनल मैच के लिए तैयार हैं तो पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है। आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप में विश्व चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं। मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी। 

comments

.
.
.
.
.