Sunday, Dec 10, 2023
-->
ncp congress and shiv sena alliance got a big shock ed raids pratap sarnaik house

NCP-कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन को लगा बड़ा झटका! प्रताप सरनाईक के घर ED ने मारा छापा

  • Updated on 11/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब शिवसेना (Shivsena) विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) के आवास और लगभग 9 अन्य के घरों पर ईडी ने छापेमारी की। 

सूत्रों की मानें तो ईडी ने पीएमएलए के तहत महाराष्ट्र में ठाणे और मुंबई में प्रताप सरनाईक के कई ठिकाने पर छापे मारी की है। खबरों मानें तो सरनाईक के साथ ही ‘टॉप्स ग्रुप’ (सुरक्षा मुहैया कराने वाली कंपनी) के प्रमोटर और उससे संबंधित लोगों के यहां पर छापेमारी की गई है।

भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ का हुआ सफल परीक्षण, जानिए क्या है इसकी खूबियां

कौन है प्रताप सरनाईक
प्रताप सरनाईक शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता भी हैं। इतना ही नहीं वो बीजेपी पर काफी हमला भी करतेरहते हैं। प्रताप सरनाईक वहीं शख्स हैं जिन्होंने कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू के मराठी भाषा के खिलाफ बोलने का मुद्दा उठाया था।इतना ही नहीं उन्होंने कुछ महीने पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत  के खिलाफ बोलते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

आपको बता दें कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई कार्रवाई को पार्टी ने मंगलवार को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया और कहा कि महाराष्ट्र सरकार या उसके नेता किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।   

कोरोना की वैक्सीन कब आएगी हम नहीं तय कर सकते, कुछ लोग कर रहे हैं राजनीतिः PM मोदी

भाजपा पर साधा निशाना
शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा का नाम लिए बिना यहां संवाददाताओं से कहा कि उसे (भाजपा) अगले 25 साल तक महाराष्ट्र में सत्ता में आने का ख्वाब देखना बंद कर देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों के द्वारा चाहे जितना दबाव बना ले शिवसेना उसके आगे नहीं झुकेगी।  उन्होंने कहा, अगर आपने आज शुरुआत की है तो हमें पता है कि इसका अंत कैसे करना है।

राउत ने कहा कि यह कार्रवाई निश्चित रूप से राजनीतिक प्रतिशोध है। ईडी या किसी अन्य एजेंसी को किसी राजनीतिक पार्टी की शाखा के रूप में काम नहीं करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि सरनाईक की संपत्ति पर उस समय छापेमारी की गई, जब वह घर पर नहीं थे।  राउत ने कहा कि चाहे जितने भी नोटिस जारी किये जाएं, महाराष्ट्र में केवल सत्य की विजय होगी।       

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.