Saturday, Dec 02, 2023
-->
nivar killed 5 people destroyed 101 houses another cyclone state alert anjsnt

5 लोगों की जान लेने वाले निवार ने तबाह किए 101 घर, जारी हुआ एक और चक्रवात का Alert

  • Updated on 11/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puduchery) के तट पर बुधवार रात टकराए निवार तूफान के कारण गुरूवार को कई राज्यों में बारी बारिस हुई। बारिश के साथ ही तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में 130 से 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली जिसके कारण कई पेड़ उखड़ गए और बिजली समेत इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से बाधित हो गई।इस तूफान के आने से पूरा जनजीनव अस्तव्यस्त हो गया था। निवार के चपेट में आने से अभी तक 5 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और  तीन लोग गंभीर रुप से घायल है। 

राज्य ने की थी पहले ही तैयारी
एनडीआरएफ के साथ ही राज्य ने भी इस तूफान से निपटने के लिए कई तैयारियां कर ली थी। जिसके कारण ये निवार तूफान ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाया है। इस तूफान को लेकर तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से गृहमंत्री अमितशाह ने फोन पर बात की है। इतना ही नहीं। उन्होंने केंद्र की तरफ से हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया है।

मोदी सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर किया बड़ा फैसला, अब सस्ता हो जाएगा ये कुकिंग ऑइल

हुआ ये नुकसान
तमिलनाडु सरकार के मुताबिक इस तूफान कारण राज्य में करीब 101 घर बर्बाद हो गए और करीब 1000 से अधिक पेड़ उखड़ गए।  सरकार की मानें तो 26 पशुओं की मौत भी हो गई औरौ करीब 14 एकड़ फसल भी खराब हो गई है। 

हाई अलर्ट पर हैं ये जिले
निवार का असर कुछ पड़ोसी राज्यों पर भी रहा है। निवार के कारण एसपीएस नेल्लोर, चित्तूर और कडपा जिलों में जलाशयों के भर जाने के कारण कई कुछ पानी को छोड़ना पड़ा जिससे कई खेतों में पानी भर गया। जिसके कारण सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने जिला कलेक्टरों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।

भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29K समुद्र में गिरा, पायलट की तलाश जारी…

एक बार फिर बन रहा निम्म दवाब का क्षेत्र
 तमिलनाडु में एक बार फिर से 29 नवंबर को  भारी बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में एख बार फिर से निम्न दवाब का क्षेत्र बन सकता है जो चक्रवात में तब्दील हो सकता है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.