Sunday, Dec 03, 2023
-->
No provision for youth, farmers, soldiers in the budget: Sanjay Singh

बजट में युवाओं, किसानों, सैनिकों के लिए कोई प्रावधान नहीं: संजय सिंह

  • Updated on 2/1/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी ने 2014 से प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करने के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दावे पर बुधवार को सवाल उठाते हुए कहा कि यह देश के आम लोगों के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमृत काल है। 
    आप सांसद संजय सिंह ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी नीत सरकार की अब तक की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के लिए बेहतर जीवन स्तर और सम्मान का जीवन सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपए हो गई है। 
     संजय सिंह ने कई ट्वीट कर कहा, फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा। न नौजवानों को रोजगार मिला। लेकिन ये मोदी जी का अमृत काल है। निर्मला जी कह रहीं हैं, प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई है। किसकी? आप के नेता ने सवाल उठाया कि बजट में देश के किसानों, सैनिकों और युवाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं है। आम लोग अमृत काल में अमृत के लिए तरस रहे हैं। वित्त मंत्री द्वारा 50 अतिरिक्त हवाई अड्डों के नवीनीकरण के प्रस्ताव पर आप सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया, मोदी जी 50 नये हवाई अड्डे बनाएंगे, देंगे किसको? 
 

comments

.
.
.
.
.