Sunday, May 28, 2023
-->
non-bailable-warrant-issued-against-cabinet-minister-rita-bahuguna-in-utter-pradesh

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

  • Updated on 10/9/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ इलाहाबाद की एक विशेष अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है। उनके खिलाफ यह वारंट पिछली कई बार के जमानती वारंटों के बाद भी हाजिर नहीं होने के कारण दिए गए हैं। उनके खिलाफ 17 सितंबर 2018 तक 12 तारीखों पर भी यही जमानती वारंट जारी हुआ लेकिन रीता बहुगुणा अदालत में उपस्थित नहीं हुईं। 

गुजरात: कांग्रेस पर लगे आरोपों पर रो दिए अल्पेश ठाकोर, कहा- छोड़ दूंगा राजनीति


दरअसल रीता बहुगुणा के खिलाफ 2010  की घटना से जुड़ा मामला है। जब लखनऊ के वजीरगंज थाने में यह मुकदमा तब दर्ज हुआ था जब रीता बहुगुणा जोशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थीं। कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीरा सिंह व रीता बहुगुणा जोशी पर आरोप है कि उन्होंने धारा 144 लागू होने के बाद भी शहीद पथ पर सभा की और उसके बाद भीड़ के साथ विधानसभा में कूच करने निकल पड़ीं। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बवाल, तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाएं हुईं थीं।  

जिसके बाद से ही  विशेष न्यायाधीश ने कहा कि 14 फरवरी 2011 को अदालत ने अपने संज्ञान में मामले को लेकर समन जारी किया था। उसके बाद कई बार तारीख पर  समन जारी हुए। 18 अगस्त 2017 को 10,000 रुपये का जमानती वारंट जारी हुआ। हालांकि इसके बावजूद एक बार भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं।

राजस्थान: धौलपुर में बोले राहुल- मोदीजी ने किसानों और गरीबों का पैसा अनिल अंबानी को दिया

कोर्ट ने कहा है कि, मुकदमे का शीघ्र निस्तारण आरोपियों के कोर्ट में उपस्थित हुए बिना संभव नहीं है इसलिए गैर जमानती वारंट जारी किया जाना उचित, युक्तियुक्त प्रासंगिक, विधिक व न्यायहित में होगा। कोर्ट ने कई कड़े निर्देशों का पालन करने का भी आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक, रीता बहुगुणा जोशी 31 अक्टूबर को खुद कोर्ट में उपस्थित होना होगा। 

आदेश में यह भी कहा गया है कि वह साक्ष्य को नष्ट नहीं करेंगी और साक्षियों को प्रभावित नहीं करेंगी। मुकदमे के त्वरित निस्तारण में सहयोग करेंगी और न्यायिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करेंगी। कोर्ट ने चेतावनी भी दी है कि इन शर्तो का पालन नहीं करने पर विधिसंगत कार्यवाही की जा सकेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.