नई दिल्ली/नेशनल ब्यूरो। सेना में संविदा पर चार साल के लिए ‘अग्निवीरों’ की भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ पर चर्चा नहीं कराने से नाराज विपक्षी दलों के तीन सदस्य शुक्रवार को रक्षा संबंधी संसद की स्थायी समिति की बैठक बीच में ही छोड़ कर बाहर चले गए। विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि सरकार न तो संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करा रही है और न ही समिति में चर्चा को तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में बगैर चर्चा के विधेयक मनमानी ढंग से पारित कराए जा रहे हैं।
चीन ने डोकलाम में भूटानी जमीन पर नया गांव बसाया, LAC पर हाईवे बनाने की तैयारी भाजपा के वरिष्ठ नेता जुएल उरांव की अध्यक्षता वाली इस स्थायी समिति से बसपा के सदस्य कुंवर दानिश अली और कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल और उत्तम कुमार रेड्डी ने अग्निपथ योजना पर चर्चा की मांग उठाई थी। लेकिन उरांव ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि मामला संसद में उठाएं। सूत्रों के मुताबिक बैठक की शुरुआत होने पर बसपा सांसद दानिश अली ने सबसे पहले अग्निपथ पर चर्चा की मांग रखी। अध्यक्ष उरांव ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के सदस्यों ने भी यही मांग उठाई। सूत्रों ने बताया कि विपक्षी सदस्यों ने दलील दी कि समिति में यह विषय उठाए जाने की उनकी मांग जायज है, क्योंकि ‘अग्निपथ’ योजना सेना से संबंधित है और उनकी मांग को नहीं माना जाना बतौर सदस्य उनके विशेषाधिकारों का हनन है।
PM मोदी की अपील- 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर फहराएं तिरंगा बैठक से बाहर आने के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव और समिति के सदस्य के सी वेणुगोपाल ने ट्विट किया, ‘उत्तम कुमार रेड्डी, कुंवर दानिश अली और मैं रक्षा मामलों की स्थायी समिति से विरोध करते हुए बाहर निकल गए, क्योंकि हमारे बार-बार आग्रह के बावजूद इस बैठक में विवादित अग्निपथ योजना पर चर्चा नहीं हुई। मैंने पहले एक पत्र में भी समिति के अध्यक्ष से यही आग्रह किया था।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अध्यक्ष से यह स्पष्ट करने का आग्रह किया कि अग्निपथ योजना को लेकर स्थायी समिति को अंधेरे में क्यों रखा गया, वित्तीय प्रभाव होने के बावजूद समिति की बजट संबंधी छानबीन में इस योजना को शामिल क्यों नहीं किया गया?’ वेणुगोपाल ने दावा किया, ‘संसद में कोई चर्चा नहीं हो रही, संसद की स्थायी समितियों की बैठक में कोई चर्चा नहीं होती। इस तरह से मोदी काल में विधेयकों को मनमाने ढंग से पारित कराया जाता है।’
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...