Monday, Sep 25, 2023
-->
pakistan should not repeat the mistake of 1965 and 1971 rajnath

राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी, न दोहराए 1965 व 1971 वाली गलती

  • Updated on 9/23/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को ‘1965 और 1971 की गलतियों’ को न दोहराने की चेतावनी देते हुए रविवार को कहा कि जिस तरह से वहां मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है और आतंकवाद पनप रहा है, उससे इस मुल्क को खंड- खंड होने से कोई नहीं रोक सकता।

NRC पर RSS प्रमुख ने कहा- एक भी हिंदू को देश छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा

भाजपा द्वारा यहां आयोजित ‘जन जागरण सभा’ को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने अनुच्छेद 370 और 35 ए को ‘नासूर’ की संज्ञा देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद इसी के कारण पनपा और इस राज्य को ‘लहू-लुहान’ किया। 

पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह, बेटे कार्ति ने भी की मुलाकात

उन्होंने कहा कि वास्तव में जम्मू-कश्मीर की आबादी के तीन चौथाई से अधिक लोग इस प्रावधान को निरस्त करने के पक्षधर थे। राजनाथ ने कहा, ‘‘भाजपा जो वादे करती है उन्हें पूरा करती है। हमारे इरादे अच्छे थे और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारे गठबंधन सहयोगियों ने भी हमारे इस कदम का पूरे दिल से समर्थन किया।’

 

comments

.
.
.
.
.