Thursday, Jun 01, 2023
-->
pakistan sii covishield vaccinate india sobhnt

भारत अब पाकिस्तान को देगा वैक्सीन की मुफ्त 1.6 करोड़ डोज

  • Updated on 3/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  पड़ोसी देश पाकिस्तान को भारत सरकार द्वारा एक अंतराष्ट्रीय समझौते के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में निर्मित कोविशील्ड की 1.6 करोड़ डोज मुफ्त में मिलने वाली हैं। इन वैक्सीन की मदद से पाकिस्तान अपनी जनता का वैक्सीनेशन शुरु करने वाला है। पाकिस्तान इस समय पूरी तरह मुफ्त की वैक्सीन पर निर्भर कर रहा है। क्योंकि चीन की वैक्सीन की कीमत पाकिस्तानी रुपयों के आधार पर बहुत ज्यादा है। इसलिए पाकिस्तान पूरी तरह से दुनियाभर से मिल रही मुफ्त कोरोन वैक्सीन पर निर्भर है। 

त्रिवेंद्र भी पूरा नहीं कर पाए अपना कार्यकाल, नए सीएम की तलाश शुरू

4.5 करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सीन 
बता दें पाकिस्तान अपनी 4.5 करोड़ आबादी का टीकाकरण जल्द ही मुफ्त वैक्सीन से शुरु करने वाला है। पाकिस्तान को मिलने वाली वैक्सीन में कोविशील्ड भी शामिल है। जिसे भारत ने तैयार किया है। भारत इसी माह पाकिस्तान को अपनी वैक्सीन देने वाला है। बता दें भारत सरकार की संघ लोक सेवा समिती ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तान को भारत सरकार कोविशील्ड वैक्सीन देने वाला है।  

राहुल गांधी बोले- पेट्रोल-डीजल पर अंधाधुंध कर वसूल रही है मोदी सरकार

नहीं है सरकार के पास पैसा 
बता दें पाकिस्तान सरकार की हालत अभी बहुत खराब है। वहां अर्थव्यवस्था गड्डे में चले जाने की वजह से सरकार पैसों की तंगी से जूझ रही है। ऐसे में वहां सरकार के लिए अपने नागरिकों के लिए कोरोना की वैक्सीन भी खरीद पाने मुश्किल है। इसी को ध्यान में  रखते हुए पाकिस्तान सरकार ने ऐलान कर दिया है कि वह वैक्सीन नहीं खरीदेंगी बल्कि मुफ्त में मिलने वाली वैक्सीन पर निर्भर रहेगा। दुनिया भर के तमाम देश पाकिस्तान को अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार मुफ्त में वैक्सीन देने वाले हैं। ऐसे में वहां कि सरकार इन पर ही निर्भर है।   

त्रिवेंद्र भी पूरा नहीं कर पाए अपना कार्यकाल, नए सीएम की तलाश शुरू 

पाकिस्तान ने बनाई योजना 
गौरतलब है कि पाकिस्तान के नेशनल हेल्थ मिशन के सचिव आमिर अशरफ ख्वाजा ने लोकसेवा समिती को बताया है कि पाकिस्तान को भारत में निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की डोज इसी महीने मिलने वाली है। पाकिस्तान को यह गावी गंठबंधन के माध्यम से मिलेगी। बता दें गावी एक अंतराष्ट्रीय देशों का समूह है जिसमें गरीब देशों को कोरोना की वैक्सीन अन्य देश मुहैया करा रहे है। इसमें कई ऐसे देश हैं जिन पर वैक्सीन खरीदने के पैसे नहीं हैं।  

 

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.