Wednesday, Mar 22, 2023
-->
parcel-will-not-be-received-at-railway-stations-from-23-to-26-january-no-booking-will-be-done

रेलवे स्टेशनों पर 23 से 26 जनवरी तक नहीं मिलेंगे पार्सल, न होगी बुकिंग 

  • Updated on 1/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनन्द विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन, लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपीएस आदि की 23 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिबंध लगाए गए हैं। 
      पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेज, पैकिंग नहीं होगी और इन स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर और वीपी मांग वीपी सहित सहित आवक और जाने वाले पार्सल का काम नहीं होगा। 
केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति दी जा सकती है और सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति होगी। 
      उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन नहीं होगा। यह नियम दिल्ली क्षेत्र में लोडिंग, अनलोडिंग के लिए रूकने वाली अन्य डिवीजन्स की दूसरी रेलगाडिय़ों पर भी लागू होगा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.