Monday, Mar 27, 2023
-->
parties delimitation process for early elections in jammu and kashmir djsgnt

'जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव कराने के लिए पाॢटयों को परिसीमन प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए'

  • Updated on 2/22/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि राजनीतिक दलों को परिसीमन प्रक्रिया को पूरा करने में सहयोग करनाा चाहिए ताकि जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव कराने का रास्ता साफ हो। सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जो लोग जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव चाहते हैं उनसे आग्रह है कि परिसीमन आयोग का सहयोग करें न कि बहाने बनाएं।’          

'निर्णय चुनाव आयोग करता है'
उनसे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) द्वारा जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग के बारे में पूछा गया था। यह पूछने पर कि जम्मू-कश्मीर में कब तक चुनाव कराए जा सकेंगे, सिन्हा ने कहा कि यह निर्णय चुनाव आयोग करेगा। उन्होंने कहा, ‘भारत में संवैधानिक संस्थाएं हैं। निर्णय चुनाव आयोग करता है।

चुनाव कराएगा
परिसीमन से जुड़े कार्य पूरे होने दीजिए, आयोग निश्चित तौर पर चुनाव कराएगा।’ उन्होंने हाल में पुलिसर्किमयों पर आतंकवादियों के हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर नहीं बढऩे दिया जाएगा

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.