Tuesday, Sep 26, 2023
-->
pathankot-nia-summons-punjab-police-sp-salwinder-singh

पठानकोट हमला: NIA ने की एसपी सलविंदर से फिर पूछताछ

  • Updated on 3/26/2016

नई दिल्लई (ब्यूरो): पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को लेकर एनआई ने शुक्रवार को एक बार फिर गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह और कुक मदन गोपाल से पूछताछ की। एसपी सलविंदर सिंह और उनके कुक को एनआईए के दिल्ली ऑफिस में बुलाया, जहां उनसे पूछताछ हुई।

2 जनवरी को पठानकोट के एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही एसपी सलविंदर शक के घेरे में हैं। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम 27 मार्च को पठानकोट हमले सें संबंधी जांच के लिए दिल्ली पहुंचेगी व 28 से पठानकोट में जांच शुरू कर दी जाएगी।

एनआईए टीम 5 दिन के कार्यक्रम पर भारत आ रही है। सूत्रों के अनुसार, जांच के लिए भारत आ रही जेआईटी को तकनीकी एरिया में नहीं जाने दिया जाएगा। साथ ही उन्हें एसपी सलविंदर सिंह और उनके कुक से भी पूछताछ नहीं करने दी जाएगी।

अमेरिका ने की पठानकोट आतंकी हमले की निन्दा

छीनी गई कार बरामद

 मंगलवार देर शाम पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल सवारों द्वारा छीनी गई कार गतदिवस गांव पसियाल में सड़क किनारे मिली है।

 पुलिस स्टेशन बहरामपुर के इंचार्ज राजिन्द्र शर्मा ने बताया कि जब पुलिस पार्टी क्षेत्र में सुबह गश्त कर रही थी, तो करीब 5.30 बजे गांव पसियाल मौड़ समीप पहुंचे तो एक फोर्ड विस्टा कार सड़क किनारे खड़ी थी। पुलिस  ने जब इसकी जांच की तो यह कार वही निकली जो मोटरसाइकिल सवारों ने छीनी थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.