Friday, Jun 09, 2023
-->
people of this state started worshiping by making temple corona photos surfaced

कोरोना से डरने के बजाय मंदिर बनाकर पूजने लगे इस राज्य के लोग, सामने आई तस्वीरें

  • Updated on 5/21/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश साइंस में इतना आगे बढ़ गया है लेकिन फिर भी कई राज्यों में लोग अंध विश्वास में फंसे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से सामने आया है। भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपना प्रकोप दिखा रहे कोरोना वायरस के खात्मे के लिए देश में सरकार अहम कदम उठा रही है लेकिन यहीं एक  राज्य में कोरोना वायरस को माता के रूप में पूजा जा रहा है।

कोरोना योद्धा के परिवार को सीएम केजरीवाल ने सौंपा 1 करोड़ रुपये का चेक

कामचीपुरम में बना मंदिर
कोरोना के दूसरी लहर की मार झेल रहे कोयंबटूर में कुछ लोगों ने कोरोना देवी के नाम का मंदिर बना दिया और वहां पर पूजा अर्चना शुरु कर दी।इस मंदिर का निर्माण कोयंबटूर के बाहरी इलाके में कामचीपुरम में किया गया है।

1.5 फीट लंबी है मूर्ति
कामचीपुरम आदिनाम के अधिकारी ने बताया कि कोरोना देवी एक काले पत्थर की मूर्ति है, जो 1.5 फीट लंबी है और हमें पूरा विश्वास है कि देवी लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचाएगी। इससे पहले केरल के कोल्लम जिले में भी कोरोना माता का मंदिर बनाया गया था।

सावधान! AIIMS में रोजाना सामने आ रहे 25 से अधिक ब्लैक फंगस के केस

प्लेग के वक्त भी बनाया गया मंदिर
 आपको बता दें कि कोयंबटूर में अंधविश्वास की घटना अभी से सामने नहीं आई है।इससे पहले जब प्लेग आया था उस वक्त भी 1900 के दशक  में प्लेग मरिअम्मन मंदिर का निर्माण किया गया था।

comments

.
.
.
.
.