Friday, Mar 31, 2023
-->
people-with-e-ticket-or-e-invitation-will-get-free-metro-ride-on-republic-day

गणतंत्र दिवस पर ई टिकट या ई इन्वीटेशन वालेां को मिलेगी फ्री मेट्रो की सवारी 

  • Updated on 1/23/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वीरवार, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड, ई-टिकट रखने वाले लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों से उन्हें टिकट जारी करेगी और यह टिकट पूरे नेटवर्क प निशुल्क होगी। 
      ई-निमंत्रण कार्ड, ई-टिकट धारक मेट्रो स्टेशन से इन टिकटों (कूपनों) को वहां से लिया जा सकेगा जहां से वे अपने वास्तविक कार्यक्रम स्थल की यात्रा करना चाहते हैं। इसके बाद वे केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से निकलकर केवल गणतंत्र दिवस स्थल कार्तव्य पथ पर पहुंच सकते हैं। 
      गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद ये कूपन, टिकट धारक फिर से केवल केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से ही प्रवेश कर सकेंगे और दिल्ली मेट्रो के प्रारंभिक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल सकते हैं। मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि जो लोग इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र साथ रखना होगा और टिकट लेने के लिए इसे मेट्रो स्टेशन पर दिखाना होगा। केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों पर अपेक्षित अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उचित प्रबंध भी किए जा रहे हैं। 

टिकट कब होंगे जारी 
26 जनवरी-सुबह 04.30 बजे से 08.00 बजे के बीच 
इन टिकट से बाहर निकलने की अनुमति 26 जनवरी को दोपहर 02.00 बजे तक होगी 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.