Sunday, Jun 04, 2023
-->
Petrol pump owners will not buy oil today, pressure on companies to increase commission

आज नहीं खरीदेंगे पेट्रोल पंप मालिक तेल, कंपनियों पर कमीशन बढ़ाने का दबाव

  • Updated on 5/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डीलर कमीशन न बढ़ाए जाने से खफा पेट्रोल पंप मालिक मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की खरीद नहीं करेंगे। हालंाकि जनता को इससे ज्यादा परेशानी नहीं होगी क्योंकि वाहनों में डीजल भरवाया जा सकेगा। दरअसल एक समझौते के मुताबिक डीलर मार्जिन हर छह महीने में संशोधित किया जाना था और इसे २०१७ से संशोधित नहीं किया गया है। जबकि इस दौरान ईंधन की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं, इसलिए व्यापार में कार्यशील पूंजी दोगुनी हो गई है। अतिरिक्त ऋण और उसके बाद बैंकों से भारी लेनदारी के बावजूद खर्चे निकालना भारी पड़ रहा है। 
     पेट्रोप पंप मालिकों ने कहा कि देश भर के करीबन २४ हजार पंप इस विरोध में शामिल होंगे। इसमें पंजाब के भी ३५०० पम्प शामिल हैं। पंप मालिकों ने बताया कि बीते साल पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स जुटा कर देने वाले पंप मालिकों से तेल कंपनियां तानाशाही दिखाती है। उन्होने कहा कि भी दो प्रतिशत कमीशन है जिसे पांच करना चाहिए। साथ ही पूरे देश में एक समान टैक्स व कीमतें होनी चाहिए। पंजाब के पेंप एसोसिएशन प्रमुख ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा में ८ फीसद कमीशन है। 
     बता दें कि दिल्ली के करीबन ४०० पम्प इसमें शामिल हैं और इससे एक दिन में ३० लाख पेट्रोल, २७ लाख लीटर डीज़ल कंपनियों से नहीं खरीदा जाएगा। पंप मालिकों ने उत्पाद शुल्क में कमी के बाद हुए नुकसान का हवाला देते हुए कहा कि उत्पाद शुल्क में बदलाव से अलग करने के लिए डीलर्स से संबंधित एक तंत्र स्थापित होना चाहिए। उत्पाद शुल्क में वृद्धि के कारण डीलर लाभ नहीं कमा सकते हैं और न ही उन्हें कमी के कारण होने वाले नुकसान के बोझ तले दबना चाहिए। तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल के पंप मालिक इस विरोध में शामिल होंगे। 
 

comments

.
.
.
.
.