Friday, Jun 09, 2023
-->
pm modi  and many leaders greeted the listeners listening to the radio on world radio day pragnt

PM समेत कई दिग्गज नेताओं ने World Radio Day पर रेडियो सुनने वाले श्रोताओं को दी शुभकामनाएं

  • Updated on 2/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज भी दुनिया में बहुत से लोग हैं जो रेडियो सुनने के शौकीन हैं। ऐसे में आज विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) के मौके पर पीएम मोदी ने रेडियो सुनने वाले सभी श्रोताओं को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी का कहना है कि रेडियो एक ऐसा माध्यम हैं  जिसका सामाजिक जुड़ाव काफी गहरा है।

14 फरवरी को केरल और तमिलनाडु का दौरा करेंगे पीएम मोदी, सेना को सौंपेंगे अर्जुन टैंक

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
आज ही 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रेडियों सुनने वालों के लिए ट्वीट करते हुए लिखा- विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं। सभी रेडियो श्रोताओं और कुदोस को उन सभी को शुभकामनाएं, जो रेडियो को नए कंटेंट और म्यूजिक से गुलजार रखते हैं। यह एक शानदार माध्यम है, जो सामाजिक जुड़ाव को गहरा करता है। मैं व्यक्तिगत रूप से रेडियो का सकारात्मक प्रभाव का अनुभव करता हूं।

जैश के आतंकी के पास से मिली NSA अजीत डोभाल के ऑफिस की वीडियो, बढ़ाई गई सुरक्षा

पीएम मोदी के साथ ही प्रकाश जावड़ेकर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं ने विश्व रेडियो दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। 

इस साल पहली बार मनाया गया रेडियो दिवस
शिक्षा के प्रसार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सार्वजनिक बहस में रेडियो की भूमिका को रेखांकित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को ने पहली बार 13 फरवरी 2012 को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया।

भारत मुफ्त में दे रहा है कोवैक्सीन, फिर भी कोई देश नहीं लेने को तैयार

सबसे सुगम साधन है रेडियो
13 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र रेडियो की वर्षगांठ भी है। इसी दिन वर्ष 1946 में इसकी शुरूआत हुई थी। विश्व की 95 प्रतिशत जनसंख्या तक रेडियो की पहुंच है और यह दूर-दराज के समुदायों और छोटे समूहों तक कम लागत पर पहुंचने वाला संचार का सबसे सुगम साधन है।

ये भी पढ़ें:

comments

.
.
.
.
.