नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज भी दुनिया में बहुत से लोग हैं जो रेडियो सुनने के शौकीन हैं। ऐसे में आज विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) के मौके पर पीएम मोदी ने रेडियो सुनने वाले सभी श्रोताओं को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी का कहना है कि रेडियो एक ऐसा माध्यम हैं जिसका सामाजिक जुड़ाव काफी गहरा है।
14 फरवरी को केरल और तमिलनाडु का दौरा करेंगे पीएम मोदी, सेना को सौंपेंगे अर्जुन टैंक
पीएम मोदी ने किया ट्वीट आज ही 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रेडियों सुनने वालों के लिए ट्वीट करते हुए लिखा- विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं। सभी रेडियो श्रोताओं और कुदोस को उन सभी को शुभकामनाएं, जो रेडियो को नए कंटेंट और म्यूजिक से गुलजार रखते हैं। यह एक शानदार माध्यम है, जो सामाजिक जुड़ाव को गहरा करता है। मैं व्यक्तिगत रूप से रेडियो का सकारात्मक प्रभाव का अनुभव करता हूं।
Happy World Radio Day! Greetings to all radio listeners and kudos to all those who keep the radio buzzing with innovative content and music. This is a fantastic medium, which deepens social connect. I personally experience the positive impact of radio thanks to #MannKiBaat. — Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2021
Happy World Radio Day! Greetings to all radio listeners and kudos to all those who keep the radio buzzing with innovative content and music. This is a fantastic medium, which deepens social connect. I personally experience the positive impact of radio thanks to #MannKiBaat.
जैश के आतंकी के पास से मिली NSA अजीत डोभाल के ऑफिस की वीडियो, बढ़ाई गई सुरक्षा
पीएम मोदी के साथ ही प्रकाश जावड़ेकर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं ने विश्व रेडियो दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
रेडियो का प्रसार निरंतर बढ़ रहा है। विश्व रेडियो दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। Greetings to all on #WorldRadioDay .#WorldRadioDay2021 #NewWorldNewRadio pic.twitter.com/6p9fN3eptW — Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 13, 2021
रेडियो का प्रसार निरंतर बढ़ रहा है। विश्व रेडियो दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। Greetings to all on #WorldRadioDay .#WorldRadioDay2021 #NewWorldNewRadio pic.twitter.com/6p9fN3eptW
रेडियो से हम सभी की यादें जुड़ी हैं। गीत, समाचार व खेल कॉमेन्ट्री को सबके साथ सुनने का जो आनंद था, वह अतुलनीय था। आज भी शहर से लेकर गांव तक में यह संचार का अत्यंत सशक्त माध्यम है। रेडियो हम सबको सदैव ऐसे ही आनंद व ज्ञान से समृद्ध करता रहे, #WorldRadioDay पर यही शुभकामनाएं! — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 13, 2021
रेडियो से हम सभी की यादें जुड़ी हैं। गीत, समाचार व खेल कॉमेन्ट्री को सबके साथ सुनने का जो आनंद था, वह अतुलनीय था। आज भी शहर से लेकर गांव तक में यह संचार का अत्यंत सशक्त माध्यम है। रेडियो हम सबको सदैव ऐसे ही आनंद व ज्ञान से समृद्ध करता रहे, #WorldRadioDay पर यही शुभकामनाएं!
रेडियो हमारे लिए कितना अहम है, इसका उदाहरण PM श्री@narendramodi जी की लोकप्रिय #MannKiBaat है। रेडियो से प्रसारित यह कार्यक्रम देश के कोने-कोने तक पहुंचता है। रेडियो के माध्यम से करोड़ों लोगों तक पहुंची उनकी प्रेरक वाणी से लोगों के साथ उनका रिश्ता और भी गहरा हुआ है।@PMOIndia pic.twitter.com/pmLRGZohgK — Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 13, 2021
रेडियो हमारे लिए कितना अहम है, इसका उदाहरण PM श्री@narendramodi जी की लोकप्रिय #MannKiBaat है। रेडियो से प्रसारित यह कार्यक्रम देश के कोने-कोने तक पहुंचता है। रेडियो के माध्यम से करोड़ों लोगों तक पहुंची उनकी प्रेरक वाणी से लोगों के साथ उनका रिश्ता और भी गहरा हुआ है।@PMOIndia pic.twitter.com/pmLRGZohgK
#विश्व_रेडियो_दिवस पर जनसंचार के इस क्षेत्र से संबद्ध कलाकारों, तकनीशियनों तथा सुधी श्रोताओं सहित सभी हितधारकों को बधाई देता हूं।भारत जैसे सांस्कृतिक और भाषाई विविधता वाले देश में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। — Vice President of India (@VPSecretariat) February 13, 2021
#विश्व_रेडियो_दिवस पर जनसंचार के इस क्षेत्र से संबद्ध कलाकारों, तकनीशियनों तथा सुधी श्रोताओं सहित सभी हितधारकों को बधाई देता हूं।भारत जैसे सांस्कृतिक और भाषाई विविधता वाले देश में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस साल पहली बार मनाया गया रेडियो दिवस शिक्षा के प्रसार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सार्वजनिक बहस में रेडियो की भूमिका को रेखांकित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को ने पहली बार 13 फरवरी 2012 को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया।
भारत मुफ्त में दे रहा है कोवैक्सीन, फिर भी कोई देश नहीं लेने को तैयार
सबसे सुगम साधन है रेडियो 13 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र रेडियो की वर्षगांठ भी है। इसी दिन वर्ष 1946 में इसकी शुरूआत हुई थी। विश्व की 95 प्रतिशत जनसंख्या तक रेडियो की पहुंच है और यह दूर-दराज के समुदायों और छोटे समूहों तक कम लागत पर पहुंचने वाला संचार का सबसे सुगम साधन है।
ये भी पढ़ें:
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर