Thursday, Sep 28, 2023
-->
pm modi breaks silence satyapal malik revelations pulwama attack  cpim youth wing

पुलवामा हमले को लेकर सत्यपाल मलिक के खुलासे पर चुप्पी तोड़े पीएम मोदी - CPIM

  • Updated on 4/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया' (डीवाईएफआई) ने सोमवार को 2019 के पुलवामा हमले के बारे में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दावों पर चुप्पी तोड़ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान मारे गये थे।

वामपंथी संगठन ने कहा कि वह पुलवामा हमले के बारे में चुप्पी साधने और जवाबदेही की कमी के खिलाफ जल्द ही देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। डीवाईएफआई के अखिल भारतीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य ए. ए. रहीम ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बारे में खुलासे ‘गंभीर रूप से चिंतित' करने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को शहीदों के परिवारों और देश को जवाब देना चाहिए।

मलिक ने हाल ही में मीडिया को दिये एक साक्षात्कार में आरोप लगाया कि सीआरपीएफ ने सैनिकों को लाने-ले जाने के लिए विमान की मांग की थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। मलिक पुलवामा आतंकी हमले के दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। रहीम ने कहा, ‘‘मामले में प्रधानमंत्री की चुप्पी रहस्यमय है। उन्हें (सरकार की) विफलताओं के बारे में चुप्पी तोड़नी चाहिए और शहीद सैनिकों के परिवारों और देश को जवाब देना चाहिए। (मलिक के) खुलासे बेहद चिंताजनक हैं।''

रहीम ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग को नजरअंदाज नहीं कर सकती। उन्होंने आगे कहा कि डीवाईएफआई जल्द ही एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। मलिक ने यह भी दावा किया था कि उन्हें इस मामले में सरकार की विफलताओं के बारे में चुप रहने का निर्देश दिया गया था। आतंकवादियों ने 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए और कई घायल हुए थे। 

मोदी सरकार को खुद को पाकसाफ साबित करना चाहिए: माकपा 
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पुलवामा हमले के संदर्भ में लगाए गए आरोपों पर केंद्र सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए और खुद को पाकसाफ साबित करना चाहिए। मलिक ने एक समाचार पोर्टल को दिए साक्षात्कार में दावा किया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक के चलते फरवरी, 2019 का पुलवामा हमला हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवानों की मौत हो गई थी।

माकपा ने एक बयान में कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि मोदी सरकार को इस मामले में खुद को पाकसाफ साबित करना चाहिए और गंभीर आरोपों पर जवाब देना चाहिए।'' वामपंथी दल ने कहा कि मलिक द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, वो बहुत गंभीर हैं और देश की सुरक्षा से जुड़े हुए हैं। 
 

comments

.
.
.
.
.