नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया' (डीवाईएफआई) ने सोमवार को 2019 के पुलवामा हमले के बारे में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दावों पर चुप्पी तोड़ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान मारे गये थे।
वामपंथी संगठन ने कहा कि वह पुलवामा हमले के बारे में चुप्पी साधने और जवाबदेही की कमी के खिलाफ जल्द ही देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। डीवाईएफआई के अखिल भारतीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य ए. ए. रहीम ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बारे में खुलासे ‘गंभीर रूप से चिंतित' करने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को शहीदों के परिवारों और देश को जवाब देना चाहिए।
मलिक ने हाल ही में मीडिया को दिये एक साक्षात्कार में आरोप लगाया कि सीआरपीएफ ने सैनिकों को लाने-ले जाने के लिए विमान की मांग की थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। मलिक पुलवामा आतंकी हमले के दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। रहीम ने कहा, ‘‘मामले में प्रधानमंत्री की चुप्पी रहस्यमय है। उन्हें (सरकार की) विफलताओं के बारे में चुप्पी तोड़नी चाहिए और शहीद सैनिकों के परिवारों और देश को जवाब देना चाहिए। (मलिक के) खुलासे बेहद चिंताजनक हैं।''
रहीम ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग को नजरअंदाज नहीं कर सकती। उन्होंने आगे कहा कि डीवाईएफआई जल्द ही एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। मलिक ने यह भी दावा किया था कि उन्हें इस मामले में सरकार की विफलताओं के बारे में चुप रहने का निर्देश दिया गया था। आतंकवादियों ने 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए और कई घायल हुए थे।
मोदी सरकार को खुद को पाकसाफ साबित करना चाहिए: माकपा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पुलवामा हमले के संदर्भ में लगाए गए आरोपों पर केंद्र सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए और खुद को पाकसाफ साबित करना चाहिए। मलिक ने एक समाचार पोर्टल को दिए साक्षात्कार में दावा किया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक के चलते फरवरी, 2019 का पुलवामा हमला हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवानों की मौत हो गई थी।
माकपा ने एक बयान में कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि मोदी सरकार को इस मामले में खुद को पाकसाफ साबित करना चाहिए और गंभीर आरोपों पर जवाब देना चाहिए।'' वामपंथी दल ने कहा कि मलिक द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, वो बहुत गंभीर हैं और देश की सुरक्षा से जुड़े हुए हैं।
शाह, नड्डा ने पार्टी नेताओं से चुनावी मुद्दों पर मंथन किया, RSS...
विदेश मंत्री जयशंकर भारत-कनाडा विवाद के बीच करेंगे अमेरिका के विदेश...
Fukrey 3 Review : एक स्पेशल मैसेज के साथ लौटा fukrey गैंग, फुल...
The Vaccine War Review: नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी ने की टक्कर की...
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...