नई दिल्ली /टीम डिजिटल। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) इन दिनों अपने सियासी भूचाल के लिए देश भर में सुर्खियों में है। कांग्रेस (congress) के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) गुट के 22 विधायक फिलहाल दूसरे प्रदेशों में अपने अलगे सियासी दांव का इंतजार कर रहे हैं।
सूबे के सियासी भूचाल में कोरोना वायरस की धमाकेदार एंट्री इस बीच अचानक मध्य प्रदेश शासन को कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जंग में इन विधायकों का ख्याल आ गया है। प्रदेश के बाहर घूम रहे और होटलों में रहने के बाद सूबे में वापस लौटने पर इन विधायकों की कोरोना के टेस्ट के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी।
BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा से किया गया निलंबित
सिर्फ कोरोना के खिलाफ जागरुखता या फिर कुछ और... हालांकि फौरी तौर पर इस खबर को सिर्फ कोरोना वायरस के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार के एहतियात के तौर पर देखा जा सकता है। मगर दरहकीकत इसके कई और सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं। गौरतलब है कि फिलहाल सूबे की सत्ता पर कांग्रेस के कमलनाथ काबिज हैं। मगर सियासी हलचल को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो इस कुर्सी पर कुछ ही दिनों के मेहमान हैं। जाने से पहले अपनी कुर्सी को बचाने के वो हर मुमकिन-गैर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।
योगी सरकार लाई दंगाइयों से पैसा वसूलने वाले कानून का अध्यादेश
छुपे हुए बागी विधायकों से मिलने की जुगत तो नहीं कोरोना स्क्रीनिंग किसी भी तरह वे कांग्रेस के बागी विधायकों और भाजपा के टूट सकने योग्य विधायकों से मुलाकात का बहाना तलाश रहे हैं। मगर सिंधिया गुट के विधायकों और भाजपा विधायकों को फिलहाल उनकी छिपा कर दूसरे शहरों में रखा गया है। ऐसे में अचानक कोरोना की स्क्रीनिंग के लिए भाजपा और कांग्रेस के बागी विधायकों की याद आने को महज इत्तेफाक तो नहीं माना जा सकता।
मध्यप्रदेशः जानें क्यों पल-पल बदल रही राज्य की राजनीति, 6 मंत्रियों पर किसने गिराई गाज?
11 विधायकों को नोटिस, जीतू यादव के साथ धक्का मुक्की विधानसभा अध्यक्ष ने 11 विधायकों को नोटिस थमाया है। जिसमें अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। उधर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और सिंधिया पर आरोप लगाया कि मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह यादव के साथ उस समय धक्का-मुक्की हुई जब वे अपने विधायक साथियों से मिलने रिसॉर्ट पहुंचे हुए थे।
दिल्ली विधानसभा से पास हुआ NPR और NRC के खिलाफ प्रस्ताव
कितना सटीक बैठेगा कोरोना वायरस का नया दांव सियासी जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस से स्क्रीनिंग का कोई खास लाभ कांग्रेस को नहीं मिल सकेगा। जानकार दावा करते हैं कि अगर कमलनाथ इसी बहाने भाजपा और कांग्रेस के बागी नेताओं को समझाने की कोशिश करती है तो भी सिंधिया गुट के चेहरों को इस दांव में आसानी से फंसाया नहीं जा सकेगा।
PM मोदी ने 7500वां जनऔषधि केंद्र किया राष्ट्र को समर्पित
ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम की रैली से पहले होगा मिथुन चक्रवर्ती का...
Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
तमिलनाडु और केरल में BJP का जनाधार बढ़ाने पहुंचेंगे अमित शाह, इन...
LPG गैस के बढ़े दामों पर बीजेपी को घेरेंगी 'दीदी', सिलीगुड़ी में आज...
बंगाल में चुनावी बिगुल फूकेंगे पीएम मोदी, ब्रिगेड परेड ग्राउंड BJP की...
मुथूट गोल्ड लोन कम्पनी के मालिक की छत से गिरकर मौत
असम में सीट बंटवारे पर मतभेदों के बीच कांग्रेस बोली- सुष्मिता देव...
आजम खान को लेकर योगी सरकार पर हमलावर सपा निकालेगी साइकिल यात्रा
CBSE से बेहद जुदा होगा केजरीवाल सरकार का दिल्ली स्कूली शिक्षा बोर्ड