नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पंजाब में वायु सेना का फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया है। इस हादसे में सुबह तक किसी के मौत की सूचना नहीं मिली थी लेकिन कुछ देर बाद ही पायलट के मौत की खबर सामने आई। पायलट अभिनव की मौत की सूचना मिलने के बाद से पूरे परिवार में मातम पसर गया।
An Indian Air Force MiG-21 fighter aircraft crashed near Moga in Punjab late last night. The aircraft was on a routine training sortie when the accident happened: IAF officials pic.twitter.com/7mNc5joJy8 — ANI (@ANI) May 21, 2021
An Indian Air Force MiG-21 fighter aircraft crashed near Moga in Punjab late last night. The aircraft was on a routine training sortie when the accident happened: IAF officials pic.twitter.com/7mNc5joJy8
चल रहा था सर्च ऑपरेशन इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनिंग के चलते अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 में उड़ान भरी थी और अचानक मोगा के पास पहुंचने पर जेट क्रेश हो गया। बताया जा रहा है कि ये घटना रात करीब 1 बजे हुई। जिसके बाद सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और पायलट अभिनव के नहीं मिलने पर सर्च ऑपरेशन भी शुरु कर दिया था। जिसकी बाद में लाश मिली है।
1960 में वायुसेना में शामिल हुआ था मिग 21 आपको बता दें कि फाइटर जेट मिग-21 एक वक्त में भारतीय सेना के सबसे ज्यादा विश्वासजनक विमान थे लेकिन अब इनकी हातल खश्ता हो गई है। जिसके कारण कई पायलटों ने अपनी जान भी गंवाई है। भारतीय वायु सेना 1960 से मिग-21 का इस्तेमाल कर रही है।
कोरोना संकट में अपनी मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों ने काला दिवस मनाने का किया ऐलान
विमान से जुड़ी जानकारी धुआंधार रफ्तार और तमाम खूबियों से लैस होने के साथ ही यह प्लेन सबसे ज्यादा क्रैश होता है। यही वजह है कि इस प्लेन पर सवाल मंडराते रहते हैं। 1963 के बाद से वायु सेना में शामिल हुए 800 से ज्यादा मिग-21 विमानों में से करीब 280 विमान हादसों का शिकार हो चुके हैं। 2013 में तत्कालीन रक्षा मंत्री A.K. Antony ने बताया था कि पिछले तीन साल में क्रैश हुए वायु सेना के कुल 31 विमानों में से 14 विमान MiG-21 थे। 2006 में आई बॉलीवुड फिल्म 'रंग दे बसंती’ भी MiG-21 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर आधारित थी।
इस विमान को रूस ने 1956 में बनाया था। जिसके बाद भारत में 1970 से अब तक मिग 21 से 170 पायलट और 40 नागरिक की जान गई हैं। इसमें 872 में आधे विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। इस विमान को 1985 में रूस ने सेवा से हटाया जिसके बाद बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी इसे सेवा से निकाल चुका है।
ये हैं इसकी कमियां
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का विवादित बयान, हिंदू भी बीफ खाते हैं,...
कुतुब मीनार परिसर में मिली हिंदू, जैन मूर्तियों को प्रर्दिशत करने पर...
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा जब्त किये 11.62 किलोग्राम सोना
झारखंडः IAS पूजा सिंघल के रांची- मुजफ्फरपुर समेत 6 जगहों पर ED की...
Quad Summit: हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को...
ओवैसी ने पूछा- भारत के मुसलमानों का मुगलों से रिश्ता नहीं, लेकिन उनकी...
ज्ञानवापी मस्जिद केस: किस मामले पर पहले होगी सुनवाई, आज आएगा वाराणसी...
पीएम मोदी ने तोक्यो में प्रवासी भारतीयों से कहा- भारत-जापान नैसर्गिक...
संघीय ढांचे को ध्वस्त कर रहा है केंद्र, BJP शासन हिटलर, स्टालिन से भी...
न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप लगाना दुर्भाग्य से नया ‘फैशन’ बन गया है :...