नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी ने आज गोवा के पूर्व राज्यपाल एवं मेघालय के मौजूदा राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ उजागर किए गए भ्रष्टाचार पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक राघव चड्ढा ने गोवा की भाजपा सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की न्यायिक जांच कराने और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को तत्काल इस्तीफ ा देने की मांग भी की है। राघव चड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री को जब इसके बारे में बताया गया, तो उन्होंने भ्रष्ट मुख्यमंत्री को हटाने के बजाय भ्रष्टाचार उजागर करने वाले गवर्नर को ही हटा दिया। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार संवैधानिक पद पर बैठे एक राज्यपाल ने इतने बड़े भ्रष्टाचार का उजागर किया है। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भ्रष्टाचार किया गया। जब लोगों की जानें बचानी चाहिए थी, गरीब आदमी का पेट भरना चाहिए था और उसकी जेब में पैसे डालना चाहिए था, उस दौर में सीएम प्रमोद सावंत अपनी जेब भर रहे थे। उन्होने कहा कि अगर प्रधानमंत्री, सीएम प्रमोद सावंत को बर्खास्त नहीं करते हैं, तो यही माना जाएगा कि केंद्र में बैठी भाजपा भी गोवा सरकार के भ्रष्टाचार में लिप्त है। राघव चड्ढा ने कहा कि सत्यपाल मलिक ने एक पत्रकार से बातचीत करते हुए बहुत ही सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि गोवा की भाजपा सरकार और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत हर चीज में भ्रष्टाचार करते हैं। गोवा के लोग मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होने कहा कि गोवा की जनता की ओर से हम मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से गोवा के सीएम प्रमोद सावंत अपने पद से इस्तीफा दें। उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया