Monday, Dec 04, 2023
-->
Rahul reached furniture market Kirti Nagar, met artisans, ate daal and roti

फर्नीचर मार्केट कीर्ति नगर पहुंचे राहुल, कारीगरों के साथ की मुलाकात, खाई दाल रोटी, डेस्क बनाने में आ

  • Updated on 9/28/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीरवार को दिल्ली के कीर्तिनगर इलाके में लकड़ी के कारीगरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। सुबह करीबन 11.30 बजे राहुल कीर्ति नगर के चूना भट्टी इलाके में पहुंचे, तंग गलियों में होते हुए झुगगी कैंप में लोगों से मिले और फिर एक फर्नीचर कारखाने में कारीगरों के साथ स्कूल डेस्क बनाने में हाथ बंटाया। 
      कीर्तिनगर में लकड़ी के कारीगर मुख्यत: बिहार, यूपी और राजस्थानी से आकर काम कर रहे हैं। ए-198 लक्कड़ मंडी पहुंचे राहुल ने कारीगरों से मुलाकात के साथ उन्हें डेस्क बनाते देखा, खुद औजार चलाकर बढ़ई भाइयों से और घुलमिलकर बातचीत की। उन्होने इन कारीगरों के साथ वहीं से मंगवाई दाल, रोटी, मटर पनीर की सब्जी खाई और पेपर कप में चाय पी। करीबन 4.30 बजे वहां से वापिस निकले।  
      मुलाकात के बाद राहुल गांधी बोले, ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं -मजबूती और खुबसूरती तराशने में माहिर। बहुत सारी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने के बाद समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकातें कर रहे हैं। 
       कीर्ति नगर में इस दौरान भारी भीड़ भी जुटी, लोगों ने सेल्फी ली तो वहीं कुछ लोगों ने नारे लगाकर हौसला बढ़ाया। राहुल जी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाते हुए स्थानीय कांग्रेसी नेता गुरप्रीत राजा कहते हैं, हमें जैसे ही पता चला हम अपने नेता को देखने आ गए। उनकी कारीगरों से मुलाकात से हमारा हौसला बहुत बढ़ा है। 
       राहुल ने पिछले दिनों उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी और दिल्ली के करोलबाग में एक मोटर मेकेनिक से भी उसके हुनर पर बात करने पहुंचे थे। ऐसी मुलाकातों का हवाला देते हुए कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब भी जारी है। 

comments

.
.
.
.
.