Saturday, Sep 23, 2023
-->
railtel-played-a-major-role-in-cyber-security-and-security-of-guests-provided-wifi-mobile-network

साइबर सुरक्षा, मेहमानों की सुरक्षा में रेलटेल ने निभाई प्रमुख भूमिका, दिया वाइफाई, मोबाइल नेटवर्क 

  • Updated on 9/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  जी-20 शिखर सम्मलेन का सफल आयोजन में रेलवे के उपक्रम रेलटेल ने प्रगति मैदान में विशेष रूप से उद्घाटन किए गए नए भारत मंडपम और प्रदर्शनी हॉल में एकीकृत दूरसंचार समाधान की सेवाएं देकर सुर्खियां बटोरी हैं। अत्याधुनिक मोबाइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और एक न्यूट्रल इन बिल्डिंग टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए रेलटेल और उसके साझेदारों द्वारा 3600 से ज्यादा दिन काम किया। 
       करीबन 122 एकड़ के विशाल आईटीपीओ परिसर में मोबाइल कवरेज में सुधार किया गया और इसके लिए दूरसंचारके  बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया व 1675 इंडोर एंटेना, 300 एक्सेस प्वाइंट, 35 किमी से अधिक आरएफ केबल और 25 किमी फाइबर केबल शामिल है। परियोजना के हिस्से के रूप में वाईफाई बुनियादी ढांचे को रणनीतिक रूप से बाहरी गलियारों में रखा गया था। जिसमे जी20 कार्यक्रमों के लिए निर्धारित विभिन्न हॉल्स को शामिल किया गया और रेलटेल ने ऑन डिमांड वायर्ड इंटरनेट सुनिश्चित करते हुए एक सुरक्षित और मजबूत टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया। 
       रेलटेल ने इसके अलावा दूरसंचार कंपनियों को पेसिव इंफ्रा की सुविधा भी उपलब्ध करायी। पांच अलग-अलग भौतिक पथों के माध्यम से दो इंटरनेट अप स्ट्रीम से इंटरनेट बैंडविड्थ का प्रावधान किया। पूरे आयोजन के नेटवर्क वातावरण के भीतर अनधिकृत पहुंच और अनधिकृत गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षित कॉन्फिग़रेशन प्रबंधन, फायरवॉल बनाई ताकि घुसपैठ रोकी जा सके। साइबर सुरक्षा समाधान भी लगाए गए। जी-20 के लिए सुरक्षित और लचीला दूरसंचार समाधान प्रदान करने के लिए रेलटेल ने विदेश मंत्रालय के मार्गदर्शन में सीडीएसी, सीईआरटी आईएन, एनआईसी और एमएचए के साथ समन्वय किया। 
      एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि दूरसंचार, आईटी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन में मोबाइल सेवा प्रदाताओं के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा परियोजना में सहयोग दिया गया। साथ ही रेलटेल ने भारत मंडपम, राजघाट, नई दिल्ली ससंद मार्ग से जय सिंह मार्ग स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय तक कैमरा फील्ड को एकीकृत करने के लिए एंड टू एंड बैंडविड्थ भी प्रदान की ताकि निर्बाध कनेक्टिविटी से दिल्ली पुलिस व अन्य प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां आवाजाही की बारीकी से नजर रख सकें। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.