नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जी-20 शिखर सम्मलेन का सफल आयोजन में रेलवे के उपक्रम रेलटेल ने प्रगति मैदान में विशेष रूप से उद्घाटन किए गए नए भारत मंडपम और प्रदर्शनी हॉल में एकीकृत दूरसंचार समाधान की सेवाएं देकर सुर्खियां बटोरी हैं। अत्याधुनिक मोबाइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और एक न्यूट्रल इन बिल्डिंग टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए रेलटेल और उसके साझेदारों द्वारा 3600 से ज्यादा दिन काम किया। करीबन 122 एकड़ के विशाल आईटीपीओ परिसर में मोबाइल कवरेज में सुधार किया गया और इसके लिए दूरसंचारके बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया व 1675 इंडोर एंटेना, 300 एक्सेस प्वाइंट, 35 किमी से अधिक आरएफ केबल और 25 किमी फाइबर केबल शामिल है। परियोजना के हिस्से के रूप में वाईफाई बुनियादी ढांचे को रणनीतिक रूप से बाहरी गलियारों में रखा गया था। जिसमे जी20 कार्यक्रमों के लिए निर्धारित विभिन्न हॉल्स को शामिल किया गया और रेलटेल ने ऑन डिमांड वायर्ड इंटरनेट सुनिश्चित करते हुए एक सुरक्षित और मजबूत टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया। रेलटेल ने इसके अलावा दूरसंचार कंपनियों को पेसिव इंफ्रा की सुविधा भी उपलब्ध करायी। पांच अलग-अलग भौतिक पथों के माध्यम से दो इंटरनेट अप स्ट्रीम से इंटरनेट बैंडविड्थ का प्रावधान किया। पूरे आयोजन के नेटवर्क वातावरण के भीतर अनधिकृत पहुंच और अनधिकृत गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षित कॉन्फिग़रेशन प्रबंधन, फायरवॉल बनाई ताकि घुसपैठ रोकी जा सके। साइबर सुरक्षा समाधान भी लगाए गए। जी-20 के लिए सुरक्षित और लचीला दूरसंचार समाधान प्रदान करने के लिए रेलटेल ने विदेश मंत्रालय के मार्गदर्शन में सीडीएसी, सीईआरटी आईएन, एनआईसी और एमएचए के साथ समन्वय किया। एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि दूरसंचार, आईटी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन में मोबाइल सेवा प्रदाताओं के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा परियोजना में सहयोग दिया गया। साथ ही रेलटेल ने भारत मंडपम, राजघाट, नई दिल्ली ससंद मार्ग से जय सिंह मार्ग स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय तक कैमरा फील्ड को एकीकृत करने के लिए एंड टू एंड बैंडविड्थ भी प्रदान की ताकि निर्बाध कनेक्टिविटी से दिल्ली पुलिस व अन्य प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां आवाजाही की बारीकी से नजर रख सकें।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र