Thursday, Mar 30, 2023
-->
Railway construction projects should be completed on time, officers increase night patrolling

रेलवे की निर्माण परियोजनाएं हों समय पर पूरी, रात में अधिकारी बढ़ाएं गश्त: आशुतोष गंगल

  • Updated on 1/23/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर रेलवे के क्षेत्र में चली रही निर्माण परियोजनाओं में अब तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने विभाग प्रमुखों की बैठक में 
निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी प्रणाली पर जोर देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्यों पर प्रमुखता से ध्यान दें।
    उन्होने अधिकारियों से कहा, रेलवे के विकास पर इन निर्माण परियोजनाओं की प्रगति निर्भर करती है। इसलिए उन्होने विभाग प्रमुखों से निर्धारित समय में विशेष निर्माण परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उत्तर रेलवे यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हरसंभव प्रयास जरूरी हैं वहीं रात को गश्त बढ़ाई जाए। 
       जोन मुख्यालय में आयोजित बैठक में उन्होने उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए रेलवे ट्रेक्स की सेफ्टी, स्पीड बढ़ाने वाली योजनाओं के साथ-साथ सुरक्षित रेल परिचालन,  बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों और मालभाड़ा लदान के कामकाज की भी समीक्षा की और आपदा प्रबंधन योजना-2023 का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं, बाढ़, दुर्घटनाओं एवं अन्य आपदाओं के दौरान रेल प्रणाली को स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए और यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान करके रेल परिचालन को शीघ्रताशीघ्र कम से कम समय में बहाल करना चाहिए। 
 

comments

.
.
.
.
.