Thursday, Mar 30, 2023
-->
railway minister inspects new delhi railway station cube container

रेलमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन क्यूब कंटेनर का किया निरीक्षण

  • Updated on 11/11/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यूब कंटेनर के प्रोटोटाइप का निरीक्षण किया।        यह कंटेनर वैगन लोड से कम सामान भेजने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए यह आदर्श है। क्यूब के इस डिजाइन को भारतीय रेलवे द्वारा अनुमोदित किया गया है और इसके लदान परीक्षण किए गए हैं। इस प्रोटोटाइप के संचालन परीक्षण किए जा रहे हैं। 
       इस कंटेनर से एफएमसीजी निर्माताओं, वितरकों, पैकेट बंद खाद्य पदार्थ, फार्मा, चिकित्सा उपकरण, ड्राई कैमिकल, दो पहिया, अग्रणी कार्गो एग्रीगेटर और लॉजिस्टिक लागतों में कमी चाहने वाले ग्राहकों को लाभ मिलेगा। डिजाइन पर संतोष व्यक्त करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के गति शक्ति जिससे रेल प्रणाली को मल्टीमॉडल प्रणाली का रूप देकर इसकी गति को बढ़ाते हुए आधुनिक बनाया जाना है के विजन को गति दे रहा है। मालभाड़ा व्यापार पर बल दिया जा रहा है। इससे कोयला, सीमेंट और पेट्रोलियम के परम्परागत कार्गो को अलग करते हुए तथा छोटे और मंझोले कार्गो उपयोगकर्ताओं को जोड़ते हुए रेलवे के लिए नए रास्ते खुलेंगे ।
      इस अवसर पर उनके साथ रेलवे बोर्ड के सदस्य संचालन और व्यवसाय विकास एसके मोहंती, उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक नवीन गुलाटी, दिल्ली डीआरएम डिम्पी गर्ग सहित कई अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मंडल ने एक दिन में 57 रैकों के लदान का सर्वाधिक मालभाड़ा लदान अर्जित किया है। एक दिन में 55 रैकों और 2374 वैगनों के साथ सर्वाधिक मालभाड़ा लदान 31 अक्तूबर-2021 वाला रिकार्ड पीछे छूट गया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.