Wednesday, Mar 29, 2023
-->
ravi shankar prasad reservation islam religious conversion sobhnt

रविशंकर प्रसाद बोले- इस्लाम या ईसाई धर्म अपनाने वाले दलितों को नहीं मिलेगा आरक्षण

  • Updated on 2/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shanker Prasad) ने अनुसूचूति जाति को लेकर बड़ा बयान दिया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जो लोग इस्लाम या इसाई धर्म अपना रहे हैं। उन्हें आरक्षण नहीं दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने आरक्षित सीटों को लेकर कहा है कि जो लोग दूसरा धर्म अपना रहे हैं। उन्हें आरक्षण का लाभ छोड़ना होगा 

J&K: LeT का आतंकी जहूर अहमद राठेर गिरफ्तार, 3 बीजेपी नेताओं की हत्या का है आरोप 

मंत्री से पूछा गया सवाल
बता दें केंद्रीय कानून मंत्री से भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा रॉव ने दूसरे धर्मों को लेकर मंत्री से सवाल पूछा था। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जो लोग हिंदू धर्म छोड़कर, सिख और बौद्ध धर्म अपनाते हैं उन्हें आरक्षण का लाभ मिलता रहेगा। वह कहते हैं कि जो लोग इस्लाम या ईसाई धर्म अपनाते हैं उन्हें अनुसूचित जाति का कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा।  वह कहत हैं कि इसके अलावा ऐसे लोग संसदीय सीट या फिर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। 

लाल किले पर रिक्रिएट होगा क्राइम सीन, दीप सिद्धू और इकबाल को लेकर गई क्राइम ब्रांच की टीम

नहीं मिलेगा आरक्षण का कोई लाभ 
कानून मंत्री ने बताया है कि जो लोग धर्म परिवर्तन करके हिंदू, सिख या बौद्ध धर्म अपना रहे हैं। वहीं दूसरे धर्म इस्लाम या ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों को किसी तरह की आरक्षण की सुविधा नहीं मिलेगी। वह बहुत साफ-साफ कहते हैं कि जो लोग  इन लोगों  को धारा 18 और 20 का हवाला देते हुए कहते हैं कि चाहे संसदीय चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव किसी को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। 

पी चिदंबरम का वित्त मंत्री पर हमला, बोले -बजट के नाम से झूठ फैला रही हैं सीतारमण

कोर्ट पहले दे चुका है सफाई 
गौरतलब है कि 2015 में अदालत ने एक सुनवाई के दौरान कहा था कि व्यक्ति एक बार हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बन जाता है, तो सामाजिक और आर्थिक परेशानियां सामने आती हैं। ऐसे में उसे कोई सुरक्षा देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब वो अनुसूचित जाति से संबंध नहीं रखता है। साथी ही प्रसाद ने यह साफ कर दिया है कि इस्लाम और ईसाई धर्म चुनने वाले दलितों और हिंदू बनने वाले दलितों में फर्क स्पष्ट है।  

 

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.