Saturday, Jun 10, 2023
-->
republic day deep sidhu farmer protest tractor rally sobhnt

Farmer Protest: झण्डा फहराने वाले दीप सिद्धू ने दी सफाई, बोले- नहीं हटाया तिरंगा

  • Updated on 1/27/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गणतंत्र दिवस (Republic day) के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) का वह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह लालकिले पर एक झण्डा फहराते हुए दिख रहे हैं। अफवाह उड़ाई जा रही है कि यह झण्डा खालिस्तान का है। जिस पर झण्डा फहराने वाले दीप सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने सिख धर्म के निशान का झण्डा फहराया है  न कि खालिस्तान का । वह कहते हैं कि निशान साहिब’ सिख धर्म का एक प्रतीक है।

हिंसा से आहत संयुक्त किसान मोर्चा ने तत्काल प्रभाव से किसान ट्रैक्टर परेड वापस ली 

फेसबुक पर दी सफाई
सिद्धू ने फेसबुक पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में दावा किया कि वह कोई योजनाबद्ध कदम नहीं था और उन्हें कोई साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए जैसा कट्टरपंथियों द्वारा किया जा रहा है। सिद्धू ने कहा कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए, हमने ‘निशान साहिब’ और किसान झंडा लगाया और साथ ही किसान मजदूर एकता का नारा भी लगाया। उन्होंने‘निशान साहिब’की ओर इशारा करते हुए कहा कि झंडा देश की ‘विविधता में एकता’ का प्रतिनिधित्व करता है।       

किसान ट्रैक्टर परेड : लालकिले में होता नुकसान, उससे पहले सजग हुई ASI

अराजकता स्वीकार नहीं होगी

निशान साहिब’सिख धर्म का एक प्रतीक है जो सभी गुरुद्वारा परिसरों में लगा देखा जाता है। उन्होंने कहा कि लालकिले पर ध्वज-स्तंभ से राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया गया और किसी ने भी देश की एकता और अखंडता पर सवाल नहीं उठाया। विभिन्न दलों के नेताओं ने लाल किले पर हिंसा की घटना की निंदा की है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने घटना का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि वह शुरुआत से ही किसान प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं कर सकते।     

किसानों की ट्रैक्टर परेड की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में भारी जाम, यातायात प्रभावित 

2019 लोकसभा चुनावों में लड़ा था चुनाव
पिछले कई महीनों से किसान आंदोलन से जुड़े सिद्धू ने कहा कि जब लोगों के वास्तविक अधिकारों को नजरअंदाज किया जाता है तो इस तरह के एक जन आंदोलन में 'गुस्सा भड़क उठता है।' उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में, वह गुस्सा भड़क गया। सिद्धू अभिनेता सनी देओल के सहयोगी थे जब अभिनेता ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा था। भाजपा सांसद ने पिछले साल दिसंबर में किसानों के आंदोलन में शामिल होने के बाद सिद्धू से दूरी बना ली थी। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं में से एक एवं स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 'हमने सिद्धू को शुरू से ही अपने प्रदर्शन से दूर कर दिया था।

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.