Saturday, Dec 09, 2023
-->
rishab pant injured in a car accident

क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार

  • Updated on 12/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में उन्हे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस कर्मियों ने 108 की मदद से उन्हे सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। वहीं दुर्घटना के बाद उनकी कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। 

ऋषभ पंत का हुआ गंभीर एक्सीडेंट
घटना सुबह के करीब 5:15 बजे की है जब ऋषभ अपनी कार में सवार होकर दिल्ली से रुड़की  अपने घर की ओर आ रहे थे जैसे ही वह नारसन के पास पहुंचे गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग में जा टकराई। बताया गया है कि गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि करीब 200 मीटर तक घसीटती हुई चली गई। राहगीरों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी कॉन्स्टेबल रणवीर ने 108 को सूचना दी और घायल ऋषभ पंत को कार से बाहर निकाला इसके साथ ही अन्य पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।

घायल क्रिकेटर को 108 में सवार करने के बाद किसी निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। राहगीरों की मानें तो उन्हें  इस दुर्घटना  में काफी चोटें आई हैं। वहीं विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उनके पैर में फ्रेक्चर हुआ है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि घायल का नाम ऋषभ पंत निवासी रुड़की है। उन्हें दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.