Saturday, Dec 09, 2023
-->
secret voting will be held nationwide strike on the demand of old pension in railways

रेलवे व सरकारी संस्थानों में पुरानी पेंशन की मांग पर देशव्यापापी हड़ताल के लिए आज और कल होगा गुप्त म

  • Updated on 11/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पुरानी पेंशन बहाली के लिए 21-22 नवम्बर 2023  को पूरे भारतीय रेलवे, रक्षा विभाग के साथ अन्य सरकारी औद्योगिक सस्थानो में देशव्यापी हड़ताल के लिए गुप्त मतदान करवाया जाएगा। मत के आधार पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल की तारीख तय की जाएगी। 
      ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री एवं  पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के संयोंजक  शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्रीय मांग को लेकर तय हुआ था कि कर्मचारियों का गुप्त मतदान करवाकर उनकी राय ली जाएगी और अगर 60 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी हड़ताल के पक्ष में अपना मत देते हैं तो जनवरी या फरवरी में अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए सरकार को नोटिस दिया जाएगा। 
       शिवगोपाल मिश्रा ने कहा, 10 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आयोजित ऐतिहासिक महारैली में केन्द्र एवं राज्य के सरकारी कर्मचारियों के जबरदस्त भीड़ ने दिखा दिया कि सरकारी कर्मचारियों में अपनी सामजिक सुरक्षा के लिए पेंशन बहाली को लेकर काफी रोष है क्योंकि यह मजदूरों के हक की लड़ाई है। उन्होने बताया कि गुप्त मतदान के लिए मत पेटियां पूरे रेलवे के साथ-साथ अन्य सरकारी औद्येागिक संस्थानो में सील कर कर्मचारियों के कार्यस्थलों पर पहुच चुकी हैं और मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.