नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एल्फिन्स्टन रोड रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को एक महीना हो चुका है। एक महीने बाद सात पीड़ितों ने मुआवजे की मांग करते हुए रेलवे ट्रिब्यूनल से संपर्क किया है। बता दें कि 29 सितंबर को भगदड़ में वे सभी घायल हुए थे। इस घटना में 23 लोग मारे गए और 37 लोग घायल हुए, जिनमें से पांच गंभीर घायल हो गए थे।
न्यायाधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, मुआवजे का मुकदमा रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 124 ए के तहत दायर किया गया है। अधिनियम के प्रावधानों में कहा गया है कि यदि 'अप्रिय घटना' होती है, तो मुआवजा घायल को या मृत के परिवार वालों को मिलेगा। अधिकारी ने कहा कि दावा 12 अक्टूबर से प्राप्त हुआ है और पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है। सोमवार को न्यायाधिकरण ने लिखित रूप से इसे दाखिल करने का मामला सूचीबद्ध किया।
कब होगी दिल्ली सुरक्षित, CM की कार के बाद अब मनोज तिवारी का आईफोन चोरी
यह घटना एक रेलवे ओवरब्रिज पर हुई थी और ये रेलवे के अधिकारियों की जिम्मेदारी माना जाता है की यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकें। सात घायल व्यक्तियों में रेश्मा कदम, नवज श्रीवास्तव, शेख वसीम नजीर, प्रहलाद कानोजिया, ज्योतिना रुफुकिया, सुनील मिश्रा और आशा पिंपले हैं और उन्होंने दावा किया है कि उन्हें 7 लाख रूपए तक का मुआवजा प्रति व्यक्ति दिया जाना है।
पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने पीड़ितों की सहायता करने के लिए कहा कि एक सूचना शिविर की स्थापना की गई थी। पीड़ितों और उनके परिजनों को मुआवजे की पूरी प्रक्रिया और उन दस्तावेजों को समझाया गया, जिन्हें न्यायाधिकरण से पहले की आवश्यकता होगी। उन्हें मुआवजे के फॉर्म भी दिए गए थे। आधिकारिक ने कहा कि चूंकि दावेदार निजी व्यक्ति थे, इसलिए उनके पास वकील के माध्यम से ट्रिब्यूनल पहुंचने का विकल्प था, लेकिन उनके द्वारा दावों को दर्ज करने के लिए उन्हें सभी सहायता प्रदान की गई थी।
PM मोदी की 'रन फॉर यूनिटी' का ये खिलाड़ी भी बने हिस्सा
न्यायाधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक सभी दावे पीड़ितों ने एक वकील के बिना सीधे बनाए हैं। क्योंकि जिन लोगों की जान गई है, उनके दस्तावेजों अभी तक नहीं मिले है जैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स, पैननामा की एक प्रति इसलिए उनके परिवार वाले अभी तक ट्रिब्यूनल तक पहुंचने में सक्षम नहीं है।
ट्रिब्यूनल के रजिस्ट्रार ने पहले कहा था कि सुनवाई को प्राथमिकता देकर भगदड़ पीड़ितों के मुआवजे के दावों पर सुनवाई तेज करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। 6,000 से अधिक मामलों की लंबितता और प्रति माह लगभग 100 मामलों की एक निपटान की दर के साथ, ट्रिब्यूनल 2011 से पहले के दावों पर सुनवाई कर रहा है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
अपनी 75वीं वर्षगाठ पर Porsche ने रिडिजाइन किया अपना लोगो, दिखने में...
हाई कोर्ट ने सिसोदिया से पूछा- शराब नीति इतनी अच्छी थी तो वापस क्यों...
पुरुष हॉकीः भारत ने पाकिस्तान को हराकर जूनियर एशिया कप खिताब जीता
दुश्मनों को ताकत दिखाने के बजाय हम आपस में लड़ रहे हैंः मोहन भागवत
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शूटर...
Movie Review : फुल फैमिली एंटरटेनर है Vicky-Sara की फिल्म 'जरा हटके...
टिकैत का ऐलान - बृजभूषण मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे किसान...
अडानी और मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर कांग्रेस ने दागे सवाल
केजरीवाल को अध्यादेश के मुद्दे पर स्टालिन की DMK का मिला समर्थन
संसद में ‘राजदंड' स्थापित करना नए भारत का हिस्सा और ‘हिंदू राष्ट'...