Tuesday, Jun 06, 2023
-->
shivsena narendra modi samna gurudwara sobhnt

प्रधानमंत्री मोदी के गुरुद्वारे जाने पर शिवसेना ने उठाए सवाल, पूछा नतीजा क्या निकलेगा

  • Updated on 12/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिवसेना (Shivsena) ने मंगलवार को पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा जाने और गुरुतेग बहादुर से प्रेरणा लेने की अपील से किसानों के प्रदर्शन का क्या नतीजा निकलेगा, जिसमें उनके अनुयायी शामिल हैं। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के मराठी संस्करण में एक संपादकीय में मोदी के रविवार को गुरुद्वारा जाने और गुरु तेग बहादुर को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिये श्रद्धांजलि अॢपत करने का जिक्र किया गया है।   
ओवैसी बोले, गरीबों-किसानों से सस्ती बिजली का हक छीनना चाहती है सरकार

रविवार को थी पुण्यतिथि
गुरु तेग बहादुर की रविवार को पुण्यतिथि थी। गुरुद्वारा रकाबगंज में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। सिखों समेत हजारों किसान मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 सितंबर से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। संपादकीय में कहा गया है कि मोदी के गुरुद्वारा जाने पर भी किसान टस से मस नहीं हुए और सिख किसानों के साथ प्रदर्शन जारी रखा।   

सफरनामा 2020: Google और Apple ने जारी की बेस्ट एप्स की लिस्ट, ये रही बेस्ट आईफोन एप ऑफ द ईयर   
गुरु तेजबहादुर से ली प्रेरणा
संपादकीय में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर से प्रेरणा लेने की अपील की है। सुनकर खुशी हुई। हजारों सिख योद्धा उन्हीं से प्रेरणा लेकर दिल्ली सीमा के निकट लड़ाई लड़ रहे (आंदोलन) हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इस लड़ाई का क्या नतीजा निकलता है। संपादकीय में लिखा है कि मोदी के गुरुद्वारा पहुंचने पर‘गुरबाणी’हो रही थी। गुरबाणी कहती है कि अगर कोई अपने विचार नहीं बदलता है, तो भगवान की सेवा और उसके प्रति श्रद्धा किसी काम की नहीं है।

कोरोना के नए रूप को लेकर भारत में अलर्ट जारी, 7 दिन अनिवार्य क्वारंटाइन के निर्देश

सीख नहीं मिलती तो कोई फायदा नहीं
इसमें लिखा है कि पवित्र धार्मिक ग्रंथ को कितनी भी बार पढ़ लीजिये अगर इससे आपको सीख नहीं मिलती, तो इसका कोई फायदा नहीं है। साथ ही यह भी सवाल किया गया है कि अगर किसी का समय आ गया है और उसे अपने कर्मों का हिसाब-किताब देना पड़े तो वह क्या करेगा। संपादकीय में कहा गया है कि गुरबाणी में बताया गया है कि समय के आगे किसी का जोर नहीं चल सकता।      

 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.