नई दिल्ली /टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के दो नए मामले सामने आने के एक दिन बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आगरा में नमूना परीक्षण के दौरान ‘तेज बुखार’ के छह मामलों का पता चला जिसके बाद इन लोगों को अलग वार्ड में रखा गया है। ये सभी छह लोग दिल्ली के उस 45 वर्षीय मरीज के संपर्क में आये थे जिसका मामला सोमवार को सामने आया था। इन लोगों में उसके परिवार के सदस्य भी हैं। कोरोना वायरस ने दिल्ली के बाद नोएडा में दी दस्तक! स्कूल में परीक्षा टली
मयूर विहार से आगरा गए सूत्रों के अनुसार मयूर विहार का यह व्यक्ति इन लोगों से मिलने आगरा गया था। इन छह लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है और उनके नमूने बीमारी के सत्यापन के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) में भेजे गये हैं। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि साथ ही साथ समेकित निगरानी कार्यक्रम नेटवर्क के माध्यम से यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन छह लोगों के संपर्क में कौन-कौन लोग आये हैं। दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र ने दिया जवाब, कहा- हर किसी पर है प्रशासन की नजर
चीन में 1912 लोगों की गई जान मयूर विहार के व्यक्ति को रविवार रात सफदरजंग अस्पताल के पृथक वार्ड में पहुंचा दिया गया। सूत्रों ने बताया कि उसके परिवार के अन्य सदस्यों को चौकन्ना रहने को कहा गया है और संबंधित लक्षण आने पर सूचित करने को कहा गया है। इस व्यक्ति के संपर्क में आये एक लेखाकार एवं उसके परिवार के कुछ सदस्यों को भी अलग रखा गया है। सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आये थे जिनमें एक दिल्ली (Delhi) और दूसरा हैदराबाद(Hyderabad) का था। सरकार ने इस संक्रमण का पता लगाने की कोशिश तेज कर दी है, जिससे चीन में 1912 लोगों की जान चली गयी। सोमवार को राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu sharma) ने बताया था कि जयपुर में एक इतालवी पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मंत्री ने बताया कि 29 फरवरी को पहले नमूने में पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन पर्यटक की स्थिति बिगडने के बाद दूसरा नमूना लिया गया और सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। PM मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने से ट्विटर- फेसबुक को लग सकता है बड़ा झटका!
बीमारी के अबतक 4 मामले आए सामने भारत में इससे पहले केरल से इस बीमारी के तीन मामले सामने आये थे। उनमें से दो वुहान से लौटे मेडिकल के छात्र थे। तीनों की तबीयत सुधरने के बाद उन्हें पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। दिल्ली का संक्रमित व्यक्ति इटली गया था जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित अन्य मरीज तेलंगाना का रहने वाला है और वह दुबई गया था। मंत्रालय ने कहा, ‘‘वे पॉजिटिव पाये गये। उनकी हालत स्थिर है और उनपर नजर रखी जा रही है।’ सरकार ने लोगों को ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया (South koria) एवं सिंगापुर (Singapore) की अनावश्यक यात्रा से बचने का सुझाव दिया है और कहा है कि वह ईरान और इटली से भारतीयों को निकालने के लिए दोनों देशों के संपर्क में है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...