Sunday, Apr 02, 2023
-->
Sonu sood Bollywood uttar pradesh twitter sohsnt

UP में छात्र ने सोनू ने मांगी पढ़ाई के लिए मदद, एक्टर ने दिया यह शानदार जवाब

  • Updated on 11/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले कुछ महीनों से अपने अच्छे काम की वजहों से लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिस तरह सोनू ने कोरोना काल में आम लोगों की मदद की थी वह काबिले तारीफ थी। सोनू आज भी लोगों की मदद कर रहे हैं। अभी एक छात्र ने सोनू से मदद  मांगी है। जिसका जवाब देते हुए सोनू ने कहा है कि वह उनकी मदद करेंगे।  

पाकिस्तानी सेना के साथ युद्धाभ्यास करेगा भारत का 'दोस्त' रूस, रावलपिंडी पहुंची सेना...

 

 

सोनू ने किया ट्वीट
दरअसल एक सूर्य प्रकाश नाम के युवक ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था कि उसकी परिवार की आय सालाना 40 हजार रुपए है। उसकी मां गांव में आशा कार्यकर्ता है। हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मैं पढ़ना चाहता हूं। यूपी बोर्ड में मेरे 10वीं में 88 प्रतिशत और 12वीं में 76 प्रतिशत अंक आए थे। मेरी मदद कीजिए। जिसके जवाब में सोनू ने कहा है कि मम्मी से बोल देना कि तेरा बेटा इंजीनियर बनेगा।  

बिहार: अंतिम समय में बदली चुनावी फिजा, माहौल हुआ लालू का बेटा बनाम मोदी

सोनू ने उठाया जिम्मा
इस ट्वीट का सोनू सूद ने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा है कि , मम्मी से बोल देना, तेरा बेटा इंजीनियर बन रहा है। सोनू सूद के इस ट्वीट पर लोगों के काफी रिएक्शन मिल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 23.7k लाइक्स और 1.8k रिट्वीट मिल चुका है।  
 

 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.