Saturday, Jun 10, 2023
-->
speed-of-trains-increased-from-delhi-to-srinagar-electrification-completed

दिल्ली से श्रीनगर तक बढ़े रेलगाडिय़ों की रफ्तार, इलैक्ट्रिफिकेशन हुआ पूरा 

  • Updated on 3/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली से श्रीनगर तक तेज रफ्तार से दौड़ती रेलगाडिय़ों के लिए अब जम्मू-कश्मीर में ब्रॉड गेज रेलमार्ग का विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इससे इस क्षेत्र में रेल संपर्क बेहतर होगा और रेलगाडिय़ों की गतिसीमा भी बढ़ेगी। 
       उत्तर रेलवे के मुख्य जसनंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 85 फीसदी विद्युतीकृत रूट किलोमीटर के साथ भारतीय रेल मिशन शतप्रतिशत विद्युतीकरण को पूरा करने की ओर तेजी से बढ़ रही है और दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन  रेल नेटवर्क बन गया है। जम्मू एवं कश्मीर में 298 रूट किलोमीटर ब्रॉड गेज मार्ग का विद्युतीकरण पूरा किया गया है। 
      दीपक कुमार ने बताया कि फिरोजपुर मण्डल के अंतर्गत जम्मू कश्मीर लाइन का विद्युतीकरण करने के बाद अब यहां पर्यावरण के अनुकूल रेल परिवहन संभव होगा। इससे आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी और विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी।  


इलैक्ट्रिफिकेशन के लाभ...
-पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधन 
-डीज़ल ईंधन पर निर्भरता कम हुई है, कार्बन फ़ुटप्रिंट्स में कमी आई है 
-परिचालन लागत में कमी
-इलेक्ट्रिक इंजन से ढुलाई, लंबी यात्री ट्रेनों को तेजी से चलाया जा सकेगा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.