Saturday, Sep 23, 2023
-->
Staff, OT assistants should be recruited in railway hospitals: M. Raghavaiah

रेलवे अस्पतालों में स्टाफ, ओटी सहायकों की हो भर्ती: एम.राघवैय्या

  • Updated on 6/7/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रेलवे अस्पतालों में स्टाफ की किल्लत है और इसलिए तुरंत डे्रसर्स, ओटी सहायकों की भर्ती की जाएं। रेलवे यूनियन फेडरेशन, एनएफ आईआर के महामंत्री  डॉ. एम राघवैया ने रेलवे बोर्ड सचिवालय को पत्र लिखकर कहा है, कि यह खेदजनक है कि रेलवे अस्पतालों में स्टाफ की कमी का मुद्दा आधिकारिक बैठक में उठाने, उस पर आश्वासन के बाद भी हल नहीं हुआ। 
       रेलवे बोर्ड सचिवालय का ध्यान आकृष्ट करते हुए फेडरेशन के महामंत्री ने कहा कि 7वें वेतनमान  में स्टाफ  साइड ने केंद्र सरकार के चिकित्सालयों में काम करने वाले आपरेशन थियेटर सहायकों के इंट्री ग्रेड पे को बढ़ाने की सिफारिश की थी, जिस पर वित्त मंत्रालय ने अभी तक साफ  साफ कुछ नहीं लिखा है, जो चिंता की बात है।
        उन्होंने रेलवे बोर्ड सचिवालय को यह बताया, भारत सरकार के अन्य विभागीय चिकित्सालयों तथा रेलवे के अस्पतालों में काम करने वाले शल्य कक्ष सहायकों के काम में बहुत अंतर होता है। उन्हें एक तराजू पर नहीं तौला जा सकता है। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन महासचिव बीसी शर्मा ने कहा, रेलवे शल्य चिकित्सा सहायकों को चौबीस घंटे आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ता है, क्योंकि रेलवे में दुर्घटना की आंशका हर समय बनी रहती है। इसके लिए रेलवे इन्हें नियमित प्रशिक्षण भी देता है। यूआरएमएयू के प्रवक्ता सोमनाथ मलिक ने कहा, पांच वर्ष बीतने के बाद इस बाबत कोई स्पष्ट फैसला नहीं हुआ है जबकि हम भर्ती करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

comments

.
.
.
.
.