Tuesday, Jun 06, 2023
-->
street vendors demonstrated, got assurance from corporation, demands will be fulfilled soon

रेहड़ी पटरी वालों ने किया प्रदर्शन, निगम से मिला भरोसा, जल्द पूरी होंगी मांगें

  • Updated on 2/13/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 के अनुसार अपने अधिकारों और हकों की मांग को लेकर हजारों रेहड़ी पटरी वालों ने आज निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर अपना दर्द साझा किया। वेंडिंग सर्टिफिकेट जारी न करने व सार्टिफिकेट धारकों को हटाने, जबरन बेदखली, अनियमित बैठकें और टाउन वेंडिंग समितियों का अनादर, जी20 समिट के नाम पर दुकानों को जबरन तोडऩे और पुलिस द्वारा बंद करने के मुद्दे उठाए। 
   नासवी द्वारा आयेाजित विरोध में प्रदर्शन कहा कि निगम जुर्माने लगा रहे हैं। नए वेंडिंग जोन नहीं बनाए जा रहे हैं और पुनर्वास के लिए बिना किसी नोटिस के विक्रेताओं को हटा रहे हैं। पीएम योजना के लाभार्थियों को भी अतिक्रमण और सौंदर्यीकरण के नाम पर एमसीडी अधिकारियों द्वारा बेदखल कर दिया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती से मिले और यह जानकारी देते हुए नासवी के अरबिंद सिंह व अन्य आंदोलनकारी स्ट्रीट वेंडर्स ने बताया कि आंदोलन, अनिश्चितकालीन विरोध की घोषणा के बाद एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती मिले और भरोसा दिया कि जल्द ही मांगों को पूरा करेंगे। 

प्रमुख मांगें...
-एमसीडी के पीतमपुरा साप्ताहिक बाजार को 100 दिनों तक बंद रखने के आदेश को रद्द किया जाए 
-सभी सर्टिफिकेट प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स के साथ उत्पीडऩ और बेदखली नहीं होगा 
-टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव जल्द से जल्द कराया जाए
-नियमित टीवीसी की बैठकें हों
-छूटे हुए सभी रेहड़ी.पटरी वालों का जल्द सर्वे किया जाए 
-एमसीडी पीएम स्वनिधि ऋण का सुचारू वितरण सुनिश्चित करेगी
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.