Sunday, Jun 04, 2023
-->
street-vendors-should-not-use-plastic-expressed-gratitude-to-the-mcd-for-restarting-the-survey

रेहड़ी पटरी वाले न करें प्लास्टिक इस्तेमाल, सर्वे दोबारा शुरू करने पर निगमायुक्त का जताया आभार 

  • Updated on 2/22/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में सप्ताहिक बाजारेां को सिंगल प्लास्टि के इस्तेमाल के चलते बंद करने के आदेश देने के बाद अब शहर के रेहड़ी पटरी वाले साथियों, प्रतिष्ठानों एवं दुकानदारों से अपील की गई है कि प्लास्टिक की थैली, पैंकिंग में प्लास्टि का इस्तेमाल न करें। 
      सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है यह अपील करते हुए हॉकर मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्लास्टिक कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जन्मदाता है और पर्यावरण रक्षा के लिए जरूरी है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। 
       वहीं नेशनल एसोसिएशन ऑफ  स्ट्रीट वेंडर्स ने निगमायुक्त ज्ञानेश भारती द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के सर्वे से छूटे वेंडर्स का सर्वे करवाने, एलओआर, सीओवी धारक स्ट्रीट वेंडर्स की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों पर आभार जताते हुए कहा कि उम्मीद है कि संबंधित जोनल अधिकारी जल्द इस आदेश का पालन करेंगे। 
       नासवी के समन्वय अरविंद सिंह ने पत्र लिख कर कहा, जोनल अधिकारी स्ट्रीट वेंडर्स की सूची जिन्हें सीओवी और एलओआर जारी किए गए हैं, संबंधित पुलिस स्टेशन को भेजें ताकि उन्हें परेशान न किया जाए। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.