Friday, Mar 31, 2023
-->
supertech''''''''s twin tower in noida collapses in seconds

नोएडा में सुपरटेक का ट्विन टॉवर चंद सेकेंडों में जमींदोज

  • Updated on 8/28/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वर्षों चली कानूनी कार्रवाई के बाद अखिराकार नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया। दोपहर में ठीक 2:30 बजे विस्फोट किया गया, जिसके बाद नौ सेंकेंड के भीतर 40 मंजिला इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं।

केजरीवाल बोले- भाजपा का गुजरात का किला खतरे में है, इसलिए...

नोएडा की CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि आस-पास की हाउसिंग सोसाइटियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अभी कुछ मलबा सड़क की तरफ आया है। हमें एक घंटे में स्थिति का बेहतर अंदाजा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई की जा रही है, इलाके में गैस और बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

आजाद का डीएनए ‘मोदी-मय’ हुआ, पार्टी के साथ धोखा किया: कांग्रेस 

  •  

विस्फोटों के जरिए अवैध रूप से बनाए गए 100 मीटर ऊंचे ट्विन टॉवर को चंद सेकंड में 'वाटरफॉल इम्प्लोजन' तकनीक से ढहा दिया गया। इसके बाद एडिफिस, जेट डिमोलिशन, सीबीआरआई और नोएडा के अधिकारियों की टीम ने आसपास की इमारतों का ढांचागत विश्लेषण शुरू किया।

comments

.
.
.
.
.