Saturday, Sep 23, 2023
-->
Support campaign against the ordinance, Kejriwal will meet Chandrasekhar Rao

अध्यादेश के खिलाफ समर्थन की मुहिम, चंद्रशेखर राव से मिलेंगे केजरीवाल, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े

  • Updated on 5/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से हैदराबाद में मुलाकात करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण से संबंधित केंद्र के अध्यादेश का विरोध करने के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का समर्थन मांगेंगे। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खडग़े व राहुल गांधी से भी समय मांगा है।  
     आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अध्यादेश के खिलाफ समर्थन हासिल करने के लिए गैरभाजपा दलों के नेताओं से संपर्क साध रहे हैं, ताकि संसद में इस बाबत विधेयक लाए जाने पर केंद्र की कोशिश सफल न हो। अरङ्क्षवंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, उच्चतम न्यायालय के आदेशों के खिलाफ भाजपा नीत सरकार द्वारा जारी असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री से कल हैदराबाद में मुलाकात करूंगा। 
     बता दें कि इस हफ्ते में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, शिवसेना  (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार से अरविंद केजरीवाल मिले और इन नेताओं ने उन्हें समर्थन भी दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी समर्थन दे चुके हैं। कांग्रेस के भीतर समर्थन न देने की आवाज के बीच उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और पार्टी नेता राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है। केंद्र ने 19 मई को दिल्ली में समूह-ए के अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना के लिए एक प्राधिकरण बनाने को लेकर अध्यादेश जारी किया था, जिसे आप सरकार ने सेवाओं के नियंत्रण पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के साथ धोखा बताया है और लोकतंत्र का हवाला देकर इसे संसद में पारित न होने की अपील कर रही है। 
 

comments

.
.
.
.
.