Monday, Dec 11, 2023
-->
Sushil Modi said - Sitharaman  gave budget 100 times better than Congress

सुशील मोदी बोले- सीतारमण ने कांग्रेस से 100 गुना बेहतर बजट दिया

  • Updated on 2/9/2022

नई दिल्ली/नेशनल ब्यूरो। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास पी. चिदम्बरम जैसी विदेशी डिग्री तो नहीं है, लेकिन कोरोना महामारी के बीच लाया गया आम बजट 2022-23 कांग्रेस द्वारा 2007-08 के वैश्विक वित्तीय संकट के वक्त पेश किए गए बजट से 100 गुना बेहतर है। उन्होंने कहा कि इस बजट के हर पन्ने पर रोजगार है। 

बजट चर्चा-सिब्बल ने औरंगजेब शासन से की मोदी सरकार की तुलना
राज्यसभा में बुधवार को आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए सुशील मोदी ने कहा कि निर्मला सीतारमण जेएनयू से पढ़ी हैं। उनके पास हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की कोई डिग्री नहीं है, जो चिदम्बरम जी के पास थी। लेकिन मैं कह सकता हूं कि वैश्विक वित्तीय संकट के समय कांग्रेस ने जो बजट पेश किया था, उससे 100 गुना बेहतर बजट निर्मला सीतारमण ने पेश किया है। भाजपा सांसद ने स्पेनिश फ्लू का उल्लेख करते हुए कहा कि उस वक्त डेढ़ करोड़ लोग मारे गए थे जबकि भारत की आबादी 30 करोड़ थी। उन्होंने कोरोना काल में अमेरिका, ब्राजील और ब्रिटेन सहित विश्व के कई देशों की आबादी के अनुपात में हुई मौतों की संख्या बताते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व नहीं होता और फ्रंटलाइन वर्कर, डॉक्टर और नर्स का सहयोग नहीं होता तो पचास लाख से ज्यादा लोग मर गए होते। उन्होंने कहा कि हमारे पास फ्रांस, अमेरिका और ब्राजील जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं है फिर भी हमने इस देश के 45-50 लाख लोगों को मरने से बचा लिया।

122 किमी/प्रतिघंटा की स्पीड़ से दौड़ी प्रियंका गांधी वाड्रा की कार, कटा चालान
टीकाकरण अभियान का मजाक उड़ाए जाने को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि देश में मेड इन इंडिया और मेड बाय इंडिया से ही कोविड-19 रोधी टीका देश को मिला अन्यथा 140 करोड़ लोगों को टीका लगाने के लिए हमको दुनिया के सामने भीख मांगनी पड़ती। बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि इस बजट में किसी एक बात पर जोर दिया गया है तो वह सिर्फ और सिर्फ रोजगार है। उन्होंने कहा कि इसके हर एक पन्ने पर रोजगार लिखा है। इसके हर एक पन्ने से रोजगार पैदा होता है। हम ऐसा विकास देश को दे रहे हैं, जो रोजगार पैदा करने वाला है। रोजगार परक विकास कर रहे हैं। मोदी ने दावा किया कि केंद्र सरकार केवल 5जी ही नहीं ला रही हैं बल्कि अभी से 6जी भारत लाने की तैयार कर रही है।

 

comments

.
.
.
.
.