Tuesday, Oct 03, 2023
-->
the-allegations-against-amazon-are-serious-investigation-should-be-done-congress

अमेजन के खिलाफ लगे आरोप गंभीर, जांच हो: कांग्रेस

  • Updated on 9/27/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप बेहद गंभीर हैं। पार्टी ने कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय स्वयं संघ का कुछ भी कहना अप्रासंगिक है।

कांग्रेस ने किसानों के भारत बंद के बीच मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस ने सोमवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) समर्थक पत्रिका ‘पांचजन्य’ में अमेजन के खिलाफ छपे लेख की अनदेखी नहीं की जा सकती। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक सवाल पर कहा कि अमेजन के बारे में आरएसएस का कुछ भी कहना अप्रासंगिक है, क्योंकि हाल के दिनों में उसके दोहरे मापदंड सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अमेजन का मुद्दा जो मेरे वरिष्ठ सहयोगी रणदीप ङ्क्षसह सुरजेवाला जी ने भी उठाया था, वह बेहद गंभीर है।

गुर्जर समुदाय के सम्मान में अब मायावती भी आ गई मैदान में

सुरजेवाला ने पिछले दिनों एक प्रेस कान्फ्रेंस में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के  कबूलनामे का ही जिक्र करते हुए बताया था कि पिछले दो साल में अमेजन ने भारत में कानूनी शुल्क के नाम पर 8,546 करोड़ रुपये का भुगतान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पैसा तथाकथित रिश्वत के तौर पर दिया गया। अमेजन ने इस मामले पर कहा है कि इस राशि में उसके कानूनी मामलों के साथ-साथ पेशेवर मामलों का खर्च भी शामिल है तथा यह केवल विधिक कार्यों से जुड़ा खर्च नहीं है। सुरजेवाला ने कहा था कि इतनी बड़ी रकम केवल कुछ अफसरों-कर्मचारियों के बीच नहीं बंटा होगा। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीशों की कमेटी से जांच की मांग की थी।

यूपी में कांग्रेस की चुनाव तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गांधी

इधर, ‘पांचजन्य’ अखबार ने हाल में प्रकाशित अपने एक लेख में अमेजन को ‘दूसरी ईस्ट इंडिया कंपनी’ बताया है। इसके पहले एक अन्य लेख से जुड़े विवाद के बाद आरएसएस ने कहा था कि ‘पांचजन्य’ उसकी पत्रिका नहीं है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.