Sunday, Jun 04, 2023
-->
the-government-has-not-made-a-plan-to-provide-water-in-the-rising-heat-ch-anil-kumar

बढ़ती गर्मी में पानी मुहैया करवाने के लिए सरकार ने नहीं बनाई योजना: चौ. अनिल कुमार

  • Updated on 5/22/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने सोमवार को दावा किया कि अरविन्द केजरीवाल सरकार 9 वर्षों में दिल्ली में हर घर नल से स्वच्छ जल देने के अपने वायदे को निभाने में पूरी तरह विफल हो गई है और गर्मी में 300-400 एमजीडी पानी की कमी पूरी करने का हल नहीं निकाला है जिससे लोग हर महीने 2-3 हजार रूपए खर्च करने पड़ रहे हैं। 
       उन्होने कहा, जनता को मुफ्त पानी देने के नाम पर गंदा पानी देकर लोगों के घरों में मुफ्त बीमारी पहुंचा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार अगर जल्द दिल्ली में जलापूर्ति के लिए कोई समाधान नही निकालेगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में केजरीवाल सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे क्योंकि दिल्ली की जनता को पीने का पानी न मिलने पर जवाबदेही मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की है।
        संचार विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने भी याद दिलाया कि शीला दीक्षित सरकार गर्मियों से पहले पानी मिले इसके लिए समर एक्शन प्लान बनाती थी। डिवीजन वाईज एक रिपोर्ट में खुद प्रशासन ने स्वीकारा है कि दिल्ली वालों को स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है। एक आरटीआई रिपोर्ट अनुसार 12344 पानी के सैंपल की जांच में 35 प्रतिशत सैंपल फेल पाए गए हैं। वहीं प्रवक्ता विक्रम लोहिया और पंचायती राज कमेटी के चेयरमैन तरुण त्यागी ने भी सरकार पर सवाल उठाए। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.