ससुर की हत्या कराने वाला दामाद पुलिस ने दबोचा, सुपारी का लालच देकर कराई थी हत्या आरोपी दामाद एसएसबी में है कार्यरत रेवाड़ी, 20 नवम्बर (ब्यूरो)। पत्नी के साथ चल रहे विवाद को लेकर अपने ही ससुर की हत्या कराने वाला दामाद पुलिस ने दबोच लिया है। दामाद एसएसबी में कार्यरत है और उसने अपने गांव के युवक को लाखों रुपये की सुपारी का लालच देकर ससुर की हत्या करवाई थी। आरोपी दामाद की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव इसरोदा के रामजस के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले हत्या करने वाले दीपक यादव व फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले अखिल खान को पहले ही काबू कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 8 नवम्बर को शहर के कालूवास फ्लाईओवर के पास पुलिस को एक शव बरामद हुआ था। जिस पर गोली से वार किया गया था। पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान मूलरूप से ढाणी सुंदरोज निवासी फोटोग्राफर मोहन लाल के रूप में हुई थी। फोटोग्राफर के परिजनों ने बताया था वे फिलहाल यादव नगर के रह रहे हैं। 7 नवम्बर को मोहनलाल के पास फोन आया था और उसे फोटो खींचने के लिए कहीं बुलाया गया था।
इस ब्लाइंड मर्डर को लेकर संबंधित थाना पुलिस व सीआईए पुलिस सख्ती से जांच में जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि मोहनलाल की बेटी अपने मायके में रह रही है और दामाद रामजस के साथ विवाद चल रहा है। सख्ती से जांच के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले इसरोदा निवासी दीपक यादव को काबू कर लिया और उस फर्जी सिम (फिर जिस नंबर से मोहनलाल को फोन किया गया था) को उपलब्ध कराने वाले राठनगर के अखिल खान को काबू किया था।
वारदात के बाद से ही आरोपी दामाद रामजस फरार चल रहा था। बीती शाम सीआईए की टीम ने दामाद को भी काबू कर लिया। बताया जा रहा है दामाद रामजस एसएसबी में कार्यरत हैं। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...
राजस्थान में CM की रेस बाहर हो गए बालकनाथ? किया ये इशारा
कांग्रेस MP ने EC से झूठ बोला, हलफनामे में बताया 27 लाख घर से निकले 3...
PM मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की दी बधाई, जानिए क्या कहा?