Saturday, Dec 09, 2023
-->
The police caught the son-in-law who murdered his father-in-law

Rewari: ससुर की हत्या कराने वाला दामाद पुलिस ने दबोचा, सुपारी का लालच देकर कराई थी हत्या

  • Updated on 11/20/2023

ससुर की हत्या कराने वाला दामाद पुलिस ने दबोचा, सुपारी का लालच देकर कराई थी हत्या
आरोपी दामाद एसएसबी में है कार्यरत
रेवाड़ी, 20 नवम्बर (ब्यूरो)। पत्नी के साथ चल रहे विवाद को लेकर अपने ही ससुर की हत्या कराने वाला दामाद पुलिस ने दबोच लिया है। दामाद एसएसबी में कार्यरत है और उसने अपने गांव के युवक को लाखों रुपये की सुपारी का लालच देकर ससुर की हत्या करवाई थी। आरोपी दामाद की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव इसरोदा के रामजस के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले हत्या करने वाले दीपक यादव व फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले अखिल खान को पहले ही काबू कर लिया है। 

 


जानकारी के अनुसार 8 नवम्बर को शहर के कालूवास फ्लाईओवर के पास पुलिस को एक शव बरामद हुआ था। जिस पर गोली से वार किया गया था। पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान मूलरूप से ढाणी सुंदरोज निवासी फोटोग्राफर मोहन लाल के रूप में हुई थी। फोटोग्राफर के परिजनों ने बताया था वे फिलहाल यादव नगर के रह रहे हैं। 7 नवम्बर को मोहनलाल के पास फोन आया था और उसे फोटो खींचने के लिए कहीं बुलाया गया था।

 

इस ब्लाइंड मर्डर को लेकर संबंधित थाना पुलिस व सीआईए पुलिस सख्ती से जांच में जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि मोहनलाल की बेटी अपने मायके में रह रही है और दामाद रामजस के साथ विवाद चल रहा है। सख्ती से जांच के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले इसरोदा निवासी दीपक यादव को काबू कर लिया और उस फर्जी सिम (फिर जिस नंबर से मोहनलाल को फोन किया गया था) को उपलब्ध कराने वाले राठनगर के अखिल खान को काबू किया था।

 

 

वारदात के बाद से ही आरोपी दामाद रामजस फरार चल रहा था। बीती शाम सीआईए की टीम ने दामाद को भी काबू कर लिया। बताया जा रहा है दामाद रामजस एसएसबी में कार्यरत हैं। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
 

comments

.
.
.
.
.