Saturday, Dec 09, 2023
-->
the thug posing as a relative got rs 3 lakh transferred

Rewari: रिश्तेदार बन ठग ने युवक से ट्रांसफर कराये 3.39 लाख रुपये

  • Updated on 11/18/2023


रेवाड़ी, 18 नवम्बर : एक शातिर ठग ने रिश्तेदार बनकर बावल के रायपुर के सतीश कुमार को झांसे में ले लिया और अस्पताल में ऑपरेशन का बहाना बनाकर 3.39 लाख रुपये ठग लिये। सतीश ने न केवल अपने बेटे, बल्कि भाई, समधी व समधी के दोस्तों से ठग के खातों में पैसे जमा करवा दिये।

 

 

साईबर थाना को दी शिकायत में बावल के रायपुर के सतीश कुमार ने बताया कि 10 नवम्बर को उसके पास किसी का फोन आया और कहा कि वह उसका रिश्तेदार बोल रहा है। उसके द्वारा बताई गई बातों से लगा कि वह उसका रिश्तेदार ही है। फोनकर्ता ने कहा कि उसका भाई अस्पताल में एडमिट है और उसका ऑपरेशन होना है। जिसके लिए उसे कुछ रुपये चाहिए। फोनकर्ता ने उसे पूरी तरह झांसे में ले लिया।

 

 

जिसके बाद उसने अपने बेटे प्रमोद के खाते 90 हजार, भाई बाबूलाल के खाते से 99 हजार, भजीजे अजय, समधी सुभाष चन्द से 70 हजार, समधी के दोस्त घनश्याम से 30 हजार रुपये सहित कुल 3 लाख 39 हजार रुपये फोनकर्ता के खातों में डलवा दिये। बाद में पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.