Thursday, Sep 28, 2023
-->
this-wrestler-will-be-in-the-ring-of-wwe-will-challenge-undertaker

रिंग में आमने सामने होंगे सुशील कुमार और अंडरटेकर, जल्द होगा मुकाबला!

  • Updated on 10/15/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। WWE के रिंग में भारत का ये पहलवान अब हुंकार भरने वाले हैं। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही ये पहलवान अंडरटेकर से टक्कर लेगा। WWE के रिंग में भारत का ये पहलवान अब हुंकार भरने वाला है।

द ग्रेट खली' ने खून का बदला खून से लिया

हम बात कर रहे हैं सुशील कुमार की जिन्होंने भारत को ओलंपिक में 2 दो बार मेडल दिलाया है। यही पहलवान अब डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में दुनियाभर के पहलवानों को चुनौती देता नजर आ सकता है।

मालूम हो कि डब्ल्यूडब्ल्यूई दुनिया का एक ऐसा खेल है जिसका खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है। इससे भारत की तरफ से द ग्रेट खली इस रिंग में अपना ताकत दिखा चुके हैं। अब रेसलर सुशील का ध्यान भी डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग की तरफ चला गया है।

VIDEO: द ग्रेट खली की एकडेमी में अमेरिकी रेसलरों ने मचाया उत्पात, की तोड़फोड़

तो आप भी तैयार हो जाएं रेसलर सुशील के धमाकेदार एक्शन के लिए। उनके दांव पेंच और पहलवानी का कौशल अब आपको डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में देखने को मिल सकता है। दरअसल WWE के व्यूअर्स के लिए सबसे बड़ा मार्केट है।

आलीशान बुर्ज खलीफा में 22 अपार्टमेंट्स का मालिक है ये इंडियन बिजनेसमेन

भारत की तरफ से जब द ग्रेट खली ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया तो WWE की दीवानगी भारत में सिर चढ़कर बोलने लगी। डब्ल्यूडब्ल्यूई के आयोजक चाहते हैं कि दीवानगी भारत में यूं ही बरकरार रहे, इसलिए अब भारत के नए पहलवानों को WWE के रिंग में लाने की योजना पर जोर दिया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.