नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अंतराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (greta thunberg) से जुड़े टूल किट को लेकर एक निजी चैनल ने बड़ा खुलासा किया है। उसने दावा किया है कि जिस दिन टूल किट पोस्ट की थी। उसी समय ग्रेटा थनबर्ग से दिशा रवि (Disha Ravi) ने बात की थी। उसने यहां तक दावा किया है कि उनके पास दिशा रवि और ग्रेटा थनबर्ग की बातचीत का चैट भी है। जिसमें दिशा ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि सरकार उनके खिलाफ UAPA के तहत कार्यवाही कर सकती है।
बंगाल में चुनावों से पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात
करीब 20 मिनट हुई बात बता दें इस खुलासे में यह बात सामने आई है कि जिस समय ग्रेटा ने टूल किट शेयर की थी। उस समय दिशा ने उन्हें टूल किट शेयर नहीं करने को कहा था और चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि हम लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। दोनों ने इसके बाद करीब 20 मिनट तक वाट्सऐप चैट की। जिसमें दिशा ने उनको भरोसा दिलाया कि उन पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।
दुनिया के इन देशों को भारत की ओर से तौहफा, कोरोना से जंग में 2 करोड़ से अधिक खुराक
दिशा और ग्रेटा के बीच टूल किट अपलोड होने के बाद यह बात हुई ग्रेटा- अच्छा होता कि यह अभी तैयार होता, इसके चक्कर में मुझे कई धमकियां मिलती, इसने तो हंगामा खड़ा कर दिया दिशा- Shi, shit अभी भेज रही हूं। क्या तुम टूलकिट को बिल्कुल ट्वीट नहीं कर सकती। तो क्या अभी हम कुछ भी नहीं बोल सकते ? मैं अभी अपने वकीलों से बात कर रही हूं। I am Sorry इस पर हमारा नाम है और हम लोगों के खिलाफ UAPA के तहत कार्यवाही की जा सकती है।
ग्रेटा- मुझे कुछ लिखना है दिशा लिखती है कि क्या तुम मुझे 5 मिनट दे सकती हो मैं अपने वकीलों से बात कर रही हूं।
ग्रेटा लिखती है कि कई बार नफरत वाली आंधी आती है तो यह वाकई जबरदस्त होती है। दिशा- पक्का, मुझे माफ करना, हम सब डर गए थे क्योंकि यहां हालात खराब होने लगे थे, मगर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि तुम पर आंच न आए। हमें सभी सोशल मीडिया हैंडल को डिएक्टिवेट करना होगा।
भारत को बदनाम करने की बड़ी साजिश किसान आंदोलन की आड़ में भारत को बदनाम करने के लिए ही टूलकिट तैयार किया गया था। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस इस मामले में तह तक जांच करने में जुट गई है। पुलिस ने 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के साथ-साथ टूलकिट मामले की जांच भी तेज कर दी है, जिसके चलते आए दिन नए और चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। इससे पहले सोमवार को जांच के दौरान आईएसआई से जुड़े भजन सिंह भिंडर उर्फ इकबाल चौधरी और पीटर फ्रेडरिक के नाम सामने आए। पीटर फेड्रीक खालिस्तानी समर्थक है और टूलकिट मामले में रिसोर्स पर्सन यही है।
Farmers Protest: आंदोलनकारियों को नहीं सताएगी गर्मी, कैंप में लगाए जाएंगे कूलर
जूम मीटिंग एप के जरिए रची गई साजिश बता दें कि टूलकिट को फैलाने के मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी तो हो गई है, लेकिन निकिता और शांतनु जो मुख्य रूप से इससे जुड़े थे वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि पुलिस ने निकिता और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया है। इसके अलावा करीब 70 लोग हैं, जो टूलकिट के माध्यम से पूरी साजिश को अंजाम देने में शामिल रहे। इन सभी ने जूम मीटिंग एप के जरिए ये पूरी साजिश प्लान की थी। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामसे में जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
चौरी चौरा कांड: इस दिन महात्मा गांधी ने वापस ले लिया था असहयोग आंदोलन, जानें कारण
किसान आंदोलन को रोकने की ऐसी तैयारी... शायद ही कोई सरकार यह दुःसाहस दिखा सके
जानिए, 30 लाख करोड़ वाले भारत के बजट के लिए कहां से आता है पैसा
Budget 2021: जान लें इन शब्दों के अर्थ तो बजट को समझने में होगी आसानी
Budget 2021: नई टैक्स व्यवस्था में मिल सकती है इन विकल्पों की छूट, लिस्ट हो सकती है लंबी
#MahatmaGandhi की हत्या के बाद ऐसे गई निर्दोष चितपावन ब्राह्मणों की जान
Shaheed Diwas 2021: हर साल 30 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस, जानें कारण
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
Corona विस्फोट! पीएम मोदी ने बढ़ते केस पर जताई चिंता, वैक्सीन को लेकर...
लंबे इंतजार के डर से लोग एकत्र होकर जा रहे हैं वैक्सीनेशन के लिए
प. बंगाल: पांचवें चरण के मतदान में दिखी वोटर्स की भीड़, 78.36 प्रतिशत...
फिर से लौटा Lockdown का दौर! घर में दुबके लोग और थम गई दिल्ली की...
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें
इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें
सोनू सूद भी आए कोरोना की चपेट में, बोले- अब और ज्यादा समय दे पाऊंगा...
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें