Sunday, Jun 04, 2023
-->
traders-of-sadar-reached-jantar-mantar-by-hanging-the-lock-against-the-ceiling-beat-the-plate

सीलिंग के खिलाफ गले में ताला लटकाकर जंतर मंतर पहुंचे सदर के व्यापारियों ने पीटी थाली 

  • Updated on 2/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल ।  सदर बाजार में हुई सीलिंग को लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रोष जताया। सैकड़ों व्यापारी जंतर-मंतर पर एकत्रित हुए  हाथों में एमसीडी के खिलाफ  बैनर के साथ गले में ताला लटका कर व थाली बजाकर एमसीडी हाय-हाय, सीलिंग की कार्रवाई बंद करो, भ्रष्टाचारियों को सजा दो, व्यापारियों को सताना बंद करो के नारे लगाए। 
     फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि सदर बाजार में दुकानों को सील हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, आए दिन व्यापारी धरना प्रदर्शन के साथ-साथ उच्च अधिकारियों व नेताओं से मुलाकात कर अपना पक्ष रख रहे हैं मगर किसी भी प्रकार की व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिली आज मजबूरन व्यापारियों को जंतर.मंतर पर आकर प्रदर्शन करना पड़ा किस से सोए हुए नेताओं व अधिकारियों की नींद खुले।
      एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा, एमसीडी, सीलिंग और भ्रष्टाचार नाम के तीन भूमि व्यापारियों को सता रहे हैं। उन्होने कहा कि अगर अब भी सीलिंग नहीं खोली गई तो व्यापारी कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे। व्यापारी चौधरी जोगिंदर सिंह, कमल कुमार ने सभी पार्टियों से अपील की कि उनकी दुकानों की सील खुलवाने के लिए एकस्वर से सामने आएं। चुनाव में इन लोगों ने यह वादा किया था लेकिन चुनाव बाद भूल गए। 
       इस अवसर पर फेस्टा के वाइस चेयरमैन राजकुमार सपरा, महासचिव कमल कुमार, व्यापारी नेता बीएल अग्रवाल, उमाशंकर, वरिंदर कुमार, मानिक शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल, विजेंद गुप्ता, राजीव खट्टर, अवधेश कुमार सहित कई पीडि़त व्यापारियों ने भी सीलिंग खोलने की मांग रखी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.