Thursday, Mar 30, 2023
-->
trains-should-not-be-late-no-time-taken-to-change-pilot-co-pilot-instructions-given

रेलगाडिय़ां न हो लेट, पायलट, कोपायलट बदलने में न लगे समय, प्रबंध के दिए निर्देश  

  • Updated on 2/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर रेलवे क्षेत्र में अब रेलगाडिय़ां पायलट के बदले जाने के कारण लेट नहीं होंगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस बाबत एक योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए ताकि रेलगाडिय़ों को समय पर चलाया जा सके। 
    बता दें कि लंबी दूरी की रेलगाडिय़ों में निश्चित दूरी पर पायलट, को-पायलट, टीटी, गार्ड बदले जाते हैं और उसमें समय न लगे इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने कहा, जिन स्थानों पर क्रू को बदला जाना है वहां पर ज्यादा समय न लगे इसलिए उस स्थान पर क्रू को पहले से तैयार कर बिठाया जाए। सुविधा के लिए उन्हें पोर्टा केबिन में बैठने का प्रबंध किया जाए। 
      उत्तर रेलवे के दिल्ली, अंबाला, लखनऊ, मुरादाबाद, फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों से कहा कि जिस स्टेशन पर जिस प्वाइंट पर क्रू बदला जाना है वहां कम से कम समय में क्रू बदला जाए ताकि समय पर रेलगाडिय़ों को चलाया जा सके। 
       महाप्रबंधक ने रेल परिचालन में मानवीय भूलों को कम करने पर जोर देते हुए पंक्च्यूलिटि को बेहतर करने और सेफ्टी को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी प्रणाली पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि रेलवे का विकास बहुत हद तक इन परियोजनाओं पर निर्भर करता है।   
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.