नई दिल्ली/नेशनल ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सातवें और अंतिम चरण का मतदान सोमवार को होगा। इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता 613 प्रत्याशियों के सियासी भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें से 75 महिला हैं। इन 54 सीटों में 11 अनुसूचित जाति और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
भाजपा ने 4 राज्यों में फिर से सरकार बनाने, पंजाब में मजबूत स्थिति में होने का किया दावा सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्टसगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिले में मतदान है। इनमें योगी सरकार में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मडि़हान-मिर्जापुर) के सियासी भाग्य का फैसला होना है तो चुनाव से ऐन पहले भाजपा छोडक़र सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनके साथ ही भाजपा का साथ छोडक़र इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की सीट भी इसी चरण में है।
अखिलेश बोले- यह भीड़ गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल देगी राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, चंदौली जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चकिया और सोनभद्र जिले के सामान्य निर्वाचन क्षेत्र राबर्ट्सगंज और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दुद्धी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर सायं चार बजे तक चलेगा। बाकी के 51 सीटों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। वाराणसी में भाजपा की सीटें बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मैदान में उतरे और दो दिनों तक वहीं डेरा डाल कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार व रोड शो किया है। 2017 में वाराणसी की सारी सीटें भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी दलों को मिली थीं। इस बार भाजपा के सामने पिछला रिकॉर्ड दोहराने की चुनौती है।
मणिपुर के चुराचांदपुर में एक द्वार पर ‘न्याय' लिखा हुआ पुतला लटका...
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...
पत्रकारों पर छापेमारी की कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
अब महापौर शैली ओबरॉय विदेश यात्रा संबंधी राजनीतिक मंजूरी के लिए हाई...
पत्रकारों पर छापे : कांग्रेस बोली - जाति जनगणना के निष्कर्षों से...
107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले : ADR
महाराष्ट्र : नांदेड़ सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की...
PM मोदी के 10 साल के शासन में ‘‘अडाणी' के अलावा ‘‘आम आदमी' को...
पत्रकारों के आवासों पर छापे 'हारती हुई भाजपा' की निशानी : अखिलेश...
AAP का तंज- पत्रकारों को पकड़ के चाइना से लड़ने की नौटंकी कर रहे हैं...