Thursday, Mar 30, 2023
-->

BJP सांसद तरुण विजय पर हमला, उत्तराखंड CM ने दिए जांच के आदेश

  • Updated on 5/20/2016

Navodayatimesनई दिल्ली, टीम डिजिटल : देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र के एक मंदिर में दलितों के प्रवेश को लेकर भीड़ द्वारा किए गए पथराव में भाजपा सांसद तरूण विजय घायल हो गए। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तरुण विजय पर हुए पथराव मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

चकराता पुलिस थाना में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक ललित कुमार ने फोन पर बताया कि विजय कुछ दलित नेताओं के साथ सिलगुर देवता मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। वहां से दर्शन करके लौटने के बाद मंदिर के बाहर मौजूद भीड़ ने इन लोगों पर पथराव कर दिया।

हालांकि, वहां मौजूद पुलिस ने विजय को किसी तरह निकाल कर बाहर निकाल लिया। लेकिन इस दौरान विजय को कुछ चोटें भी आयीं। पुलिस ने बताया कि भाजपा सांसद को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत अब सामान्य है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.